विराट कोहली की बल्लेबाज़ी पर मीडिया कुछ भी गलत नहीं बोलता, लेकिन उनकी नीजि ज़िंदगी में उनके रिश्ते के बारे में खुल कर भड़ास निकालता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब एक नामी मीडिया कंपनी DNA ने विराट कोहली के एक इंटरव्यू की तस्वीर जारी की.
इस तस्वीर में कोहली का इंटरव्यू ले रहीं IPL की होस्ट अर्चना के पैरों पर एक कागज़ रखा है और कोहली उसे देख रहे हैं. DNA ने इस तस्वीर को अलग ही तरीके से पेश किया. इनकी रिपोर्ट में लिखा गया कि ‘ये तस्वीर अनुष्का को बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी, क्योंकि कोहली अर्चना की जींस को कुछ अलग ढंग से देख रहे हैं.’
जैसे ही ये तस्वीर इस रिपोर्ट के साथ सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने DNA की रिपोर्ट का जम कर मज़ाक बनाया.