Krunal Pandya Birthday Special: बीते मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला मैच पुणे में खेला गया. इस मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों की क़रारी शिकस्त दी. इस दौरान ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया. इस मैच में क्रुणाल ने 58 रन और 1 विकेट जबकि प्रसिद्ध ने 4 विकेट हासिल कर शानदार डेब्यू किया.
Love Him, Hate Him But Can’t Ignore Him: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ ऐसे ही हैं
आज क्रुणाल पांड्या का जन्मदिन भी है. ऐसे में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया जीत दिलाकर ख़ुद को ये अनमोल तोहफ़ा दिया है.
कौन हैं क्रुणाल पांड्या?
क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को अहमदाबाद में हुआ. वो हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं. क्रुणाल ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना टी-20 डेब्यू किया था. वो अब तक भारत के लिए 18 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 121 रन और 14 विकेट हासिल कर चुके हैं. क्रुणाल वड़ोदरा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और टीम की कप्तानी भी करते हैं.
3.73 करोड़ की कार, 1.65 करोड़ की घड़ी, पेश है हार्दिक पंड्या के कलेक्शन की ये 5 लग्ज़री चीज़ें
पेश हैं क्रुणाल पांड्या के बारे में 8 रोचक तथ्य
1- क्रुणाल और हार्दिक को क्रिकेटर बनाने के लिए इनके पिता अपना कारोबार छोड़ सूरत से वड़ोदरा शिफ़्ट हो गए थे.
2- रोहित शर्मा के बाद क्रुणाल पांड्या ‘मुंबई इंडियंस’ के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
3- पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे ने अपनी अकैडमी में 3 सालों तक क्रुणाल और हार्दिक से कोई फ़ीस नहीं ली.
4- ‘मुंबई इंडियंस’ ने क्रुणाल पांड्या को पहली बार 2 करोड़ रुपये यानी हार्दिक से 20 गुना अधिक पैसे में ख़रीदा था.
5- क्रुणाल और हार्दिक ‘आईपीएल’ में एक ही टीम के लिए खेलने वाले भाईयों की पहली जोड़ी है.
6- क्रुणाल पांड्या अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक (26 गेंद) लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
7- 58 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले क्रुणाल पांड्या भारत के 15वें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया है.
8- सबा करीम और रवींद्र जडेजा के बाद डेब्यू मैच में नंबर 7 पर या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले क्रुणाल तीसरे भारतीय हैं.
अगर आप भी जानते हैं क्रुणाल पांड्या के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फ़ैक्ट्स तो हमारे साथ शेयर करें.