कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को धो डाला और पहली बार जीती इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़

J P Gupta

सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 99 रन देकर पांच शिकार किए. 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले वो दूसरे स्पिनर बन गए हैं. इनकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 322 रन की बढ़त बना ली है और मेज़बान टीम को फ़ॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर कर दिया.

Deccan Chronicle

अपने टेस्ट करियर में कुलदीप यादव ने दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. उनकी फ़िरकी गेंदबाज़ी का शिकार हुए उस्मान ख्वाजा ,ट्रैविस हेड, टिम पेन, नेथन लियॉन और जोश हेज़लवुड़. उनसे पहले अनिल कुंबले ने साल 2008 में पांच विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 1955 के बाद ये पहला मौका है जब किसी बाएं हाथ के स्पिनर ने 5 विकेट चटकाए हों. इससे पहले ये कमाल 64 साल पहले इंग्लैंड के जॉनी यार्डली ने किया था. कंगारुओं को 300 रन पर समेटने में कुलदीप यादव ने अहम योगदान निभाया. 1988 के बाद ये दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया अपने घर में फॉलो-आन खेलने को मजबूर हुआ है.

Times Now

अब बस इंतज़ार इस बात का है कि, सिडनी में खेला जा रहा मैच ड्रॉ होता है या फिर भारत इस सीरीज़ को 3-1 से ख़त्म करता है. टीम इंडिया चार टेस्ट मैच की इस सीरीज़ में पहले ही 2-1 की अजेय बढ़त लिए हुए है. 

अपडेट– ये टेस्ट मैच ड्रा हो गया है और इसी के साथ इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत ली है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह