कुंबले के 10 विकेट्स वाले मैच का ये वीडियो हर क्रिकेट फ़ैन को Senti कर देगा

Akanksha Thapliyal

साल था 1999…

दिल्ली का फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम

उस दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के एक स्पिनर ने एक रिकॉर्ड बनाया था.

वो रिकॉर्ड था 10 विकेट्स का.

इस दिन अनिल कुंबले वो पहले भारतीय और दूसरे इंटरनेशनल बॉलर बने थे, जिन्होंने टेस्ट में 10 विकेट्स लिए थे.

ये दिन याद कर आज भी हर क्रिकेट फ़ैन की आंखों में अलग सी चमक आ जाती है.

अनिल कुंबले के इस करिश्मे का ऐतिहासिक वीडियो BCCI ने सालों बाद अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

पुराने दिन याद आ गए न?

इस मैच में ‘Jumbo’ ने 74 रन दे कर 10 विकेट लिए थे. इसी मैच की एक और कहानी भी चलते-चलते बता देते हैं.

 कुंबले के साथ उस दिन दूसरे एन्ड से बॉलिंग कर रहे श्रीनाथ ने उनके ऑफ़ स्टंप से वाइड बॉलिंग करनी शुरू कर दी थी ताकि कुंबले 10 विकेट पूरे कर पाएं. ये बात बहुत सालों बाद एक इंटरव्यू में सामने आयी थी. उस मैच में फ़ील्डिंग कर रहे ओपनर सधगोप्पन रमेश को श्रीनाथ ने अपने ओवर में कैच लेने के लिए भी मना कर दिया था.

 कुंबले आज भी अपने 10 विकेट्स हॉल का श्रेय श्रीनाथ को देते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह