मैदान पर दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाले स्कोरबोर्ड, समय के साथ आज काफ़ी बदल चुके हैं

Maahi

क्रिकेट सिर्फ़ हार-जीत और चौके-छक्कों का ही खेल नहीं, बल्कि इसमें आंकड़ों का खेल भी काफ़ी महत्वपूर्ण होता है. किस टीम ने कितने रन बनाये, किस टीम के कितने विकेट गिरे, किस बल्लेबाज़ ने कितने रन बनाए और किस गेंदबाज़ ने कितने विकेट चटकाए? इन सब चीज़ों का लेखा-जोखा हमें स्टेडियम के एक कोने में लगे स्कोरबोर्ड पर नज़र आता है.  

क्रिकेट मैदान पर हर टीम, खिलाड़ी और फ़ैंस के लिए स्कोरबोर्ड बेहद महत्वपूर्ण होता है. जब भी कोई खिलाड़ी चौके-छक्के लगाता है फ़ैंस की टकटकी नज़र स्कोरबोर्ड की तरफ़ होती है. क्रिकेट में समय-समय पर आए बदलाव के साथ-साथ ये स्कोरबोर्ड भी बदलते चले गए. ये स्कोरबोर्ड पहले मैन्युअल से डिजिटल हुए और आज क्रिकेट मैदान से गायब ही हो चले हैं. लेकिन वो हाथ वाले पेपर स्कोरबोर्ड की बात ही अलग थी. 


चलिए आप भी देखिये समय के साथ ये स्कोरबोर्ड आज कितने बदल चुके हैं?

1- पेपर स्कोरबोर्ड से तो आप सभी वाकिफ़ ही होंगे.  

berkshirepigchronicles

2- इन्हीं पेपर स्कोरबोर्ड के साथ क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.  

wikipedia

3- इसके बाद पेपर स्कोरबोर्ड की जगह ली मैन्युअल स्कोरबोर्ड ने.   

knpsports

4- मैन्युअल स्कोरबोर्ड कई दशकों तक हर मैच का लेखा-जोखा रखते थे.    

aecricket

5- हर स्टेडियम में स्कोरबोर्ड के लिए एक ख़ास जगह होती थी.

fritzmag

6- कुछ मैन्युअल स्कोरबोर्ड इस तरह के भी होते थे.  

scoopwhoop

7- ये है मैन्युअल ट्रॉली स्कोरबोर्ड.  

scoopwhoop

8- मैन्युअल स्कोरबोर्ड को संभालने के लिए एक पूरी टीम हुआ करती थी. 

espncricinfo

9- एक समय में ये फ़्लेक्सी स्कोरबोर्ड भी ख़ूब चले थे.   

perennial

10- फिर दौर आया डिजिटल स्कोरबोर्ड का. 

thethirdagency

11- कुछ इस तरह के भी होते हैं डिजिटल स्कोरबोर्ड. 

commons

12- ये है टीवी स्क्रीन स्कोरबोर्ड्स. 

theherald

13- एक समय में डिजिटल ट्रॉली स्कोरबोर्ड भी होते थे. 

ledsynergy

14- ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में आज भी ये डिजिटल स्कोरबोर्ड देखने को मिल जायेंगे. 

twitter

15 आज कुछ इस तरह के स्कोरबोर्ड देखे जाते हैं. 

tripadvisor

इंटरनेट के इस दौर में हम हर चीज़ के लिए गूगल करते हैं. समय के साथ न सिर्फ़ क्रिकेट, बल्कि ये स्कोरबोर्ड भी पूरी तरह बदल चुके हैं. इन डिजिटल स्कोरबोर्ड की जगह क्रिकेट वेबसाइट ने ले ली है. इन वेबसाइट पर एक क्लिक करते ही हमें क्रिकेट की सारी जानकारी मिल जाती है. भले ही आज भी कुछ पुराने क्रिकेट मैदानों पर ये डिजिटल स्कोरबोर्ड देखने को मिल जाएंगे, लेकिन नए मैदानों से ये पूरी तरह से नदारत हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह