नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बन चुके हैं कई कीर्तिमान, लेकिन ये 13 रिकॉर्ड्स हमें हमेशा याद रहेंगे

Maahi

गुजरात के अहमदाबाद स्थित ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में भारत-इंग्लैंड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच महज 2 दिन में ही ख़त्म हो गया. इस मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-1 की अहम बढ़त मिल गई. इसके साथ ही ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ में इंग्लैंड की दावेदारी भी लगभग ख़त्म हो चुकी है.

tv9hindi

फ़रवरी 1983 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने अहमदाबाद के मोटेरा गांव में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम’ की नींव रखी थी. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच नवंबर, 1983 में इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था. 38 साल पहले ये स्टेडियम केवल 9 महीने में बनकर तैयार हुआ था.

indiatvnews

इस मैदान को बाद में ‘मोटेरा स्टेडियम’ के नाम से भी जाना जाने लगा. 24 फ़रवरी, 2021 को इसका नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया. हालांकि, अब भी पूरा खेल परिसर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ के नाम पर ही है. केवल ‘मोटेरा स्टेडियम’ का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ किया गया है.

theprint

आइये जानते हैं ‘मोटेरा स्टेडियम’ से लेकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड बन चुके हैं-

1- भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने 1987 में इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे किए थे. 

2- 1983 में इस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच गावस्कर ने बॉयकॉट के सबसे ज़्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. 

news18

3- कपिल देव ने इसी मैदान पर 1994 में रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक 431 टेस्ट विकेटों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था. 

hindustantimes

4- सचिन तेंदुलकर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 1999 में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (217) इसी मैदान पर बनाया था.

5- राहुल द्रविड़ ने इसी मैदान पर 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 177 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे किए थे.  

bookmyshow

6- हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (115) इसी मैदान पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बनाया था.

7- चेतेश्वर पुजारा ने साल 2012 में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (206) इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इसी मैदान पर बनाया था.  

thenationalnews

8- भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया डे नाइट टेस्ट, 1946 के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच, खेली गयीं सिर्फ़ 842 गेंद.

9- 25 फ़रवरी, 2021 को नवनिर्मित ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में रविचंद्रन अश्विन 400 विकेट पूरे करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज़ बने.

ndtv

10- इस मैदान पर अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट हॉल का कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज बने.

11- अक्षर पटेल ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के चौथे स्पिनर बने.

amarujala

12- भारतीय कप्तान विराट कोहली इसी मैदान पर घर में 22 टेस्ट मैच जीत के साथ भारत के सबसे सफ़ल कप्तान बने. 

indiatoday

13- ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में इंग्लिश कप्तान जो रुट टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले बॉब विलिस के बाद इंग्लैंड के पहले कप्तान बने.

amarujala

अगर आप भी ‘मोटेरा स्टेडियम’ यानि कि ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ से जुड़ा कोई फ़ैक्ट जानते हैं तो हमारे साथ शेयर करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह