‘प्रेज़िडेंट्स कप’ में मैरीकॉम ने जीता गोल्ड मेडल, एक ही तो दिल है मैरीकॉम कितनी बार जीतोगे

Maahi

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमएसी मैरीकॉम ने इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में आयोजित 23वें ‘प्रेजिडेंट्स कप’ के दौरान 51 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है.  

ndtv

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मैरीकॉम ने फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ़्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी. मैरीकॉम ने इसी साल मई में ‘इंडिया ओपन’ के दौरान भी गोल्ड मेडल जीता था.

scroll

गोल्ड मेडल जीतने के बाद मैरीकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर हुए लिखा-

इंडोनेशिया में ‘प्रेज़िडेंट्स कप’ में स्वर्ण पदक मेरे और मेरे देश के लिए. जीत का मतलब होता है कि आपने दूसरों की अपेक्षा अधिक मेहनत की और आख़िर तक डटे रहे. इस जीत के लिए मैं अपने कोच और सपोर्ट स्टाफ़ को धन्यवाद देती हूं.

36 वर्ष की एमएसी मैरीकॉम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र तो महज एक नंबर है. इस उम्र में भी टॉप पर कैसे बने रह रह सकते हैं ये मैरीकॉम ही कर सकती हैं.

jagran

दरअसल, मैरीकॉम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग इसलिए लिया था ताकि वो ‘विश्व चैंपियनशिप’ से पहले अपनी तैयारी कर सके. विश्व चैंपियनशिप 7 से 21 सितंबर तक खेली जाएगी. मैरीकॉम इस टूर्नामेंट के ज़रिये ‘2020 टोक्यो ओलंपिक’ के लिए ख़ुद को तैयार करना चाहेंगी.

amarujala

23वें ‘प्रेज़िडेंट्स कप’ के दौरान भारतीय मुक्केबाजों ने 7 गोल्ड और 2 रजत सहित कुल 9 मेडल जीते. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह