टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर एड़ी में चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. शिखर धवन के बाद वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले विजय शंकर दूसरे खिलाड़ी हैं.
विजय शंकर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल का नाम सामने आ रहा है
शिखर के बाद अब शंकर के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. शंकर टीम में हार्दिक पंड्या के बाद दूसरे ऑलराउंडर थे. इससे कहीं न कहीं टीम का संतुलन बिगड़ा है.
शंकर ने 3 मैच खेले इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ़ 58 रन बनाये और 2 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के बाद शंकर लगातार फ़ैंस के गुस्से का शिकार हो रहे थे.
विजय शंकर के बाहर होने के बाद उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल होना चाहिए. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर फ़ैंस इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की अपील कर रहे हैं-
इन दिनों टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है. तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर के बाद अब केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं. फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड में ही हैं.