मिलिए पहले अरबपति क्रिकेटर से, जो हैं दुनिया के सबसे महंगे और बड़े घर के मालिक

Maahi

18वीं शताब्दी की शुरुआत से पुणे की ‘गायकवाड़ फ़ैमिली’ ने वडोदरा पर शासन किया है. वडोदरा की रॉयल का निवास स्थान लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास के तौर पर जाना जाता है. ये ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है. इस आलीशान महल रॉयल फ़ैमिली ऑफ़ बड़ौदा यानी रॉयल गायकवाड़ परिवार का घर है. लक्ष्मी विलास पैलेस ‘मराठा साम्राज्य’ के शाही वंश की देन है. एक समय पर ये परिवार वड़ोदरा पर राज करता था. आज समरजीत सिंह गायकवाड़ (Samarjitsinh Gaekwad) इस पैलेस के मालिक हैं.

ये भी पढ़िए: परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद

eastinhotelsresidences

गायकवाड़ राजवंश के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़- III ने सन 1890 में लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) बनवाया था. वर्तमान में महल के एक भाग में महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ अपने परिवार के साथ रहते हैं. महल का बाकी हिस्सा आम जनता के लिए खोला गया है. गायकवाड़ परिवार ने इस हिस्से को ‘महाराज फतेह सिंह संग्रहालय’ नाम दिया है.

wikipedia

कौन हैं समरजीत सिंह गायकवाड़​

समरजीत सिंह गायकवाड़ का जन्म 25 अप्रैल 1967 में हुआ था. वो महाराजा रणजीत सिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ और शुभांगिनीराजे के एकलौते बेटे हैं. समरजीत ने देहरादून के ‘दून स्कूल’ से पढ़ाई की है. साल 2012 में पिता के निधन के बाद समरजीत सिंह गायकवाड़ महाराजा बने. साल 2013 से ‘गायकवाड़ परिवार’ इसी पैलेस में रह रहा है.

dnaindia

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर​

महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में बड़ौदा के लिए 6 फ़र्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं. समरजीत सिंह गायकवाड़ क्रिकेट खेलने वाले सबसे अमीर भारतीय के तौर पर भी जाने जाते हैं. वो ‘बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.

lifestyleasia

लक्ष्मी विलास पैलेस की क़ीमत

लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास के तौर पर पहचाना जाता है. इसे चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने डिज़ाइन किया था. इस पैलेस का कुल क्षेत्रफल 3.5 करोड़ वर्ग फुट के क़रीब है. इस महल को बनाने में 12 साल लग गए थे. ये पूरा पैलेस ‘गार्डन एरिया’ और ‘गोल्फ़ कोर्स’ आदि के साथ मिलाकर कुल 700 एकड़ में फ़ैला हुआ है. इसे क़रीब 27 लाख रुपये में बनाया गया था. आज इस पैलेस की क़ीमत 20,000 करोड़ रुपये के क़रीब है.

wikipedia

25,000 करोड़ की संपत्ति​ के मालिक

समरजीत सिंह गायकवाड़ ने साल 2002 में राजकुमारी राधिकाराजे से शादी की थी. आज उनकी दो बेटियां हैं. आज समरजीत सिंह की नेटवर्थ 25,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. इसके अलावा गुजरात और वाराणसी में 17 मंदिरों के ट्रस्ट का प्रबंधन का कार्य भी ‘गायकवाड़ फ़ैमिली’ ही देखती है.

ये भी पढ़िए: Private Jets के मालिक हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स, जानिए किस खिलाड़ी का प्राइवेट जेट है सबसे महंगा

आपको ये भी पसंद आएगा
World Cup 2023: देखिए, अगर ये 11 क्रिकेटर दिवाली के पटाखे होते तो कौन खिलाड़ी कौन सा पटाखा होता?
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
जानिए कौन है ‘रचिन रविंद्र’, जिनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है
एक्टर से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे ये 5 बॉलीवुड स्टार, कोई इंटरनेशनल तो कुछ खेल चुका है रणजी क्रिकेट
परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का भी लग्ज़री Car कलेक्शन है ग़ज़ब, जानिए कितनी है क़ीमत