हमारे लिए वर्ल्डकप ख़त्म हो चुका है, लेकिन ये 11 लम्हें हर क्रिकेट फ़ैन की यादों में बस चुके हैं

Kundan Kumar

बस एक फ़ाइनल मैच बचा हुआ है, भारतीय के लिए तो वो भी नहीं, हमारा इंट्रेस्ट तो सेमीफ़ाइनल में ही ख़त्म हो गया. इसलिए हम अभी से वर्ल्ड कप 2019 के सुनहीर यादों को इकट्ठा कर रहे हैं. 

India Today

नॉकआउट के मैच को छोड़ दें तो ग्रुप स्टेज में हमारा ही जलवा था. यहां तक कहा गया कि जो टीम इंडिया को हरा पाएगी, वही वर्ल्डकप जीतेगी. 

पूरे वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के अलावा कुछ फ़ैन्स और फ़ोटोज़ भी चर्चा में रहें. 

1. ‘हताशा’ की कोई शक्ल होती, तो वो बिल्कुल ऐसी ही दिखती.

Bollywood Bug

2. 87 साल की भारतीय फ़ैन और दोनों गाल पर बना तिरंगा झंडा.

MSN.com

3. इस मैच में चहल खेल भी नहीं रहा था, फिर भी अगले दिन ट्विटर पर छाए रहे.

Dailyhunt

4. इस तस्वीर को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता कि आज भी किसी के पास इसकी यॉर्कर का जवाब नहीं होता.

The Quint

5. था तो ये भाई पाकिस्तानी फ़ैन, लेकिन ये सभी भारतीयों को पसंद आया था.

6. धोनी के दस्ताने पर लगा ‘बलिदान’ का निशान राष्ट्रीय चैनलों पर चर्चा का विषय बन गया. 

Gulf News

7. पाकिस्तान कप्तान को लगता है ट्रोल होने के लिए ही वर्ल्ड कप आए थे.

Head Topics

8. कोहली किसकी नकल उतार रहे थे ये तो नहीं पता लेकिन दिख फनी रहे थे.

9. शमी का वर्ल्डकप में हैट्रिक, जो किसी भारतीय द्वारा दूसरी बार ही हो सका.

News Room Guyana

10. सर जडेजा को शुरुआत के मैचों में मौका नहीं मिला फिर भी वो फ़ील्ड पर झंडे गाड़ जाते थे.

Hindustan Times

11. माही का छक्का और कोहली का एक्स्प्रेशन.

CricTracker.com

12. शुरुआत इसी फ़ोटो से हुई थी.

ICC Cricket World Cup

अलविदा 2019 वर्ल्ड कप(पहले ही बोल चुका हूं कि अब बाकी के मैच से कोई मतलब नहीं है.) 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह