शाबाश! मीराबाई चानू ने अपने वज़न से 4 गुना ज़्यादा वज़न उठाकर बनाया नया रिकॉर्ड

Sanchita Pathak

पूर्व विश्वविजेता मीराबाई चानू ने थाईलैंड, पट्टाया में हो रहे विश्व चैंपियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मीराबाई ने वो कर दिखाया जो आजतक किसी भारतीय महिला वेटलिफ़्टर ने नहीं किया था.


Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, मीराबाई चानू ने बीते गुरुवार को अपने से 4 गुना ज़्यादा वज़न उठाया. हालांकि वो पदक से चूक गईं पर उन्होंने एक नया कीर्तिमान ज़रूर स्थापित कर दिया.  

The Statesman

49 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई चौथे स्थान पर रहीं. देश की किसी महिला वेटलिफ़्टर ने आज तक 200 किलोग्राम का मार्क पार नहीं किया था. मीराबाई ने 201 किलोग्राम भार उठाया. एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने 199 किलोग्राम भार उठाया था और इस तरह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.


प्रतियोगिता में चीन की Jiang Huihua ने स्वर्ण, चीन की ही Hou Zhihui ने रजत और उत्तर कोरिया की Song Gum ने कांस्य पदक हासिल किया.  

Times of India

49 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. मीराबाई टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी या नहीं ये अभी तय नहीं है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह