मिताली राज: वो बल्लेबाज़, जिसने भारत में ‘महिला’ और ’पुरुष’ क्रिकेट के बीच का भेद ख़त्म कर दिया

Maahi

भारतीय महिला क्रिकेट को आज अगर असल पहचान मिली है, तो इसमें मिताली राज का नाम सबसे पहले आता है. सचिन अगर रिकॉर्ड के बादशाह हैं तो मिताली महिला क्रिकेट की सचिन हैं.

asianage.com

पिछले कुछ सालों में भारत में महिला क्रिकेट को पसंद करने वालों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है. मिताली, झूलन, हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना जैसी क्रिकेटरों ने महिला क्रिकेट को एक लेवल पर पहुंचाया है. ख़ासकर मिताली ने न सिर्फ़ भारत में, बल्कि विदेशी धरती पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. महिला वर्ल्ड कप हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

मिताली राज के करियर और जीवन से जुड़ी वो बातें, जिनके बारे में ज़्यादा लोगों को नहीं पता:

1- मिताली 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं.

jagran.com

1- 17 साल की उम्र में आयरलैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर.

scroll.in

3- भारत की सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक मिताली 2006 और 2008 में एशिया कप जिता चुकी हैं.

indianexpress

4- वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (6650) रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर.

midday

5- भारत के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा 7 शतक और 51 अर्धशतक लगाने वाली क्रिकेटर.

indiatoday

6- T-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर. विराट और रोहित को भी छोड़ा पीछे.

indiatimes

7- इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 407 गेंदों में 214 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान 598 मिनट तक मैदान में रहीं.

espncricinfo

8- मितली वनडे क्रिकेट में लगातार 7 हाफ़ सेंचुरी लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.

thehindu.com

9- टी-20 क्रिकेट में लगातार 4 हाफ़ सेंचुरी लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.

kreedon.com

10- मिताली आईसीसी वर्ल्ड कप में 1,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं.

imagesdawn

11- वनडे क्रिकेट में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 178 मिताली के नाम है.

cricbuzz.com

12- महिला क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए मिताली को 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और 2015 में पद्मश्री से नवाज़ा जा चुका है.

jagran.com

मिताली राज बचपन में भरतनाट्यम डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. आज वो दुनिया की सबसे सफ़ल महिला क्रिकेटर हैं और इसके लिए हम उनके पिता के सदैव आभारी रखेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह