स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर Messages की बाढ़ सी आई हुई थी. जिसे देखो, झंडे के साथ वाली डीपी या ‘Happy Independence Day’ वाले Messages भेज रहा था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज ने ट्विटर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
मिथाली ने ये ट्विटर पर लिखा,
‘मैं भारत की भूख से, गरीबी से, भेदभाव से, लिंगभेद से, Abuse और लालच से आज़ादी की कामना करती हूं. हमारे पास 72 साल थे सुधार के लिए. क्या हम अपने लक्ष्य के करीब हैं? लोगों ने अपनी जान गंवाई ताकि हम आज़ाद हवा में सांस ले सकें. चलिए उनकी क़ुर्बानी को याद करते हैं. जय हिन्द!’
मिथाली के ट्विट पर एक ट्वीटर यूज़र ने कहा,
‘स्वतंत्रता दिवस बीत गया मैम. एक सेलेब का इतना लेट विश अच्छा नहीं.’
मिथाली ने समय गंवाए बिना जवाब दिया,
‘मेरे लिए गर्व की बात है कि तुम हमें सेलेब्रिटी समझते हो. मैं सिर्फ़ एक एथलीट हूं और राष्ट्र की ड्यूटी में 1999 से हूं. हम Challengers Trophy खेल रहे हैं और मैच के दौरान ऑन या ऑफ़ फ़ील्ड में मेरे पास फ़ोन नहीं होता. ये Reason था लेट विश के लिए. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’
मिथाली का जवा सही में लाजवाब था. इसे कहते हैं शानदार Finishing!