मोहम्मद शमी से World Cup के प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर पूछा तीखा सवाल, जवाब सुनकर दिल ख़ुश हो जाएगा

Vidushi

Mohammad Shami Statement After India vs New Zealand Match : धर्मशाला में रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (India Vs New Zealand) का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) मैच काफ़ी रोमांच भरा रहा. इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शामी (Mohammed Shami), जिन्होंने 5 विकेट झटके और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 20 साल बाद जीत की इबारत लिखी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. मैच के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की हर तरफ़ वाहवाही की जा रही है.

mint

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आख़िरी बार खेलते नज़र आएंगे दुनिया के ये 6 मशहूर खिलाड़ी

इसकी एक वजह शामी का मैच के बाद दिया गया बयान भी है. दरअसल, जीत के बाद शामी से जब शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेलने को लेकर पूछा गया, तो उनके जवाब ने जनता का दिल जीत लिया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

मोहम्मद शमी के बयान ने जीता दिल

बता दें कि मोहम्मद शामी को शुरुआती 4 वर्ल्ड कप मैचों में नहीं खिलाया गया था. उन्हें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में खेलने का मौका दिया और इस मौके को उन्होंने जमकर भुनाया. जब उनसे जीत के बाद लंबे समय तक टीम से बाहर रखे जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जब मौका मिलेगा, तब ही मैं कुछ कर पाऊंगा. टीम से बाहर बैठना काफ़ी मुश्किल होता है. लेकिन अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ख़िलाड़ी लय में होते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आपको बाहर बैठकर दुखी होना चाहिए. क्योंकि आप भी विश्व कप का हिस्सा हो, उसी टीम का हिस्सा हो. सभी की सफ़लता का लुत्फ़ उठाना चाहिए.”

ht

’15 ख़िलाड़ी में 4 को हमेशा बाहर ही रहना है’

शामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “आपके पास 15 ख़िलाड़ी हैं, तो 4 को तो हमेशा बाहर ही रहना है. मुझे लगता है कि आप पॉजिटिव रहकर और लुत्फ़ उठाकर ही बेहतर नतीजे हासिल कर सकते हैं. मैं हमेशा यही सोचता हूं कि आज टीम में नहीं हूं तो कल रहूंगा या कल नहीं हूं तो परसों रहूंगा. रोटेशन तो होती रहती है, आपको मौका मिलने पर अपने योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.”

youtube

ये भी पढ़ें: वो एस्ट्रोलॉजर जिसकी भविष्यवाणी 2011 के वर्ल्ड कप में सच निकली, 2023 World Cup को लेकर कही ये बात

मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर शामी ने कहा, “देर से विकेट लेना महत्वपूर्ण था, आप हमेशा चाहते हैं कि आपकी टीम शीर्ष पर रहे. बहुत खुश हूं कि मुझे ये विकेट मिले और भारत तालिका में शीर्ष पर है… भारतीय फैंस को खुशी होगी कि हमने न्यूजीलैंड का भ्रम तोड़ दिया है. वे जीत कर आए थे, लेकिन हमने उन्हें हरा दिया.” अब देखना ये होगा कि ज़ोरदार कमबैक के बाद शमी को अगले मैच में जगह मिलती है या नहीं.

india today
आपको ये भी पसंद आएगा
World Cup 2023: अनुष्का-आथिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फ़ंसे हरभजन, फ़ैंस ने की माफ़ी की मांग
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
Virat Kohli ने कलाई पर ये ख़ास डिवाइस पहनकर बनाया था 50वां शतक, हैरान कर देंगे इसके फ़ीचर्स
भारत की World Cup फ़ाइनल में एंट्री के बाद रोहित शर्मा का 12 साल पुराना ट्वीट वायरल, कही थी ये बात
IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral