World Cup 2023: वो 6 धाकड़ बल्लेबाज़, जिनके नाम है सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड

Vidushi

Most Fifties Scored By Players In ODI World Cup : पुरुष ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (2023 ICC Cricket World Cup) का 13वां एडिशन चल रहा है. इसे भारत होस्ट कर रहा है और मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है. भारत में पिच की वेरायटी के चलते यहां कई एक्साइटिंग गेम्स हुए हैं. कुछ पिचों ने स्पिनर्स को फ़ेवर किया है, कुछ ने पेसर्स को वहीं कुछ बैट्समैन के लिए स्वर्ग साबित हुई हैं. अभी तक सबसे हाई टीम स्कोर, हाई रन चेज़, सबसे ज़्यादा शतक और सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड टूट चुका है.

odi australia

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: मैक्सवेल ने खेली ODI क्रिकेट की सबसे शानदार पारी, जानिए दिग्गज क्रिकेटरों ने क्या कहा

अभी हमें बैट्समैन और गेंदबाज़ों से और थ्रिलिंग एक्शन का इंतज़ार है. जहां एक शतक बड़ा मील का पत्थर होता है, वहीं कई बार प्लेयर्स के अर्धशतक मैच जिताते हैं. आइए आज हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्ध शतक मारे हैं.

1- सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम अब तक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 15 हाफ़ सेंचुरी मारी है, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

icc

2- शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 36 इनिंग्स में 11 हाफ़ सेंचुरी मारी हैं.

times now

3- विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं चेज़ मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli). ये बैट्समैन फ़ील्ड पर छक्कों से ज़्यादा चौका मारने में यकीन रखता है. उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में 34 इनिंग्स में 10 अर्धशतक लगाए हैं.

outlook india

4- स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में 27 इनिंग्स में 9 अर्धशतक लगाए हैं.

india today

5- जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) भी 9 अर्धशतकों के साथ पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने ये अर्धशतक 32 इनिंग्स में बनाए हैं.

sportskeeda

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: देखिए, अगर ये 11 क्रिकेटर दिवाली के पटाखे होते तो कौन खिलाड़ी कौन सा पटाखा होता?

6- ग्राहम गूच

इंग्लैंड के ग्राहम गूच (Graham Gooch) को भला कौन नहीं जानता? वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 8 अर्धशतक 21 इनिंग्स में बनाए हैं.

indiatimes
आपको ये भी पसंद आएगा
World Cup 2023: अनुष्का-आथिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फ़ंसे हरभजन, फ़ैंस ने की माफ़ी की मांग
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
Virat Kohli ने कलाई पर ये ख़ास डिवाइस पहनकर बनाया था 50वां शतक, हैरान कर देंगे इसके फ़ीचर्स
भारत की World Cup फ़ाइनल में एंट्री के बाद रोहित शर्मा का 12 साल पुराना ट्वीट वायरल, कही थी ये बात
IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral