पिछले एक साल से महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की ख़बरों को आज आख़िरकार विराम लग गया. धोनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इसी के साथ क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘आप लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए.’
धोनी के रिटायर होने की ख़बर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और किक्रेट के दिग्गजों की प्रतिक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया है.
धोनी के ऐलान के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सुरेश रैना ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ खेलना एक बहुत ख़ूबसूरत अनुभव था माही. मैं गर्व के साथ आपके इस सफ़र में साथी बनने जा रहा हूं. शुक्रिया इंडिया. जय हिंद!’