Happy Birthday MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार (7 जुलाई) को 41 साल के हो गए हैं. इस बर्थडे का जश्न वो इंग्लैंड में मना रहे हैं. धोनी ने लन्दन में अपने परिवार के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान ऋषभ पंत भी उनके साथ मौजजूद रहे. उनकी पत्नी साक्षी ने इस सेलेब्रेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आज महेंद्र सिंह धोनी के 41वें बर्थडे पर हम आपको उनकी जिंदगी के बेहद ख़ूबसूरत और ख़ास पलों को दर्शाती 41 तस्वीरें दिखाएंगे.
1. 23 दिसंबर 2004 को माही ने अपना पहला वनडे मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चटगांव में खेला.
2. 5 अप्रैल 2005 धोनी ने अपने करियर का पहला शतक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया. उन्होंने 123 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली थी.
3. 2 दिसंबर 2005 में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था.
4. 2004 में धोनी ने बांग्लादेश के राजिन सालेह को अपना पहला स्टंपिंग शिकार बनाया था. उस वक़्त बॉलिंग सचिन तेंदुलकर कर रहे थे.
5. 2005 में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों में 183 रन ठोक दिए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर वनडे इतिहास का ये सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा, जो आज भी कायम है.
6. धोनी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 1 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेला था.
7. धोनी पहली बार सितंबर 2007 में भारत की T-20 टीम के कप्तान बनाए गए थे. साल 2007 में ही उन्होंने पहली बार भारत की वनडे टीम की भी कमान संभाली. अगले साल यानी 2008 में पहली बार भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने.
8. धोनी की अगुवाई में साल 2007 में भारत ने अंतरराष्ट्रीय T-20 ‘विश्व कप’ जीता.
MS Dhoni Birthday
9. धोनी छोटे से लेकर बड़ा काम तक करने में माहिर हैं.
10. धोनी ने 2008 में ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ के लिए अपना पहला IPL मैच खेला था.
11. धोनी की अगुवाई में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने साल 2010 में पहला IPL ख़िताब जीता था.
12. 4 जुलाई, 2010 को महेंद्र सिंह धोनी ने साक्षी सिंह से शादी की थी.
13. धोनी अपनी हर उपब्लिध पत्नी और बेटी के साथ शेयर करते हैं.
14. धोनी की अगुवाई में भारत ने साल 2011 में ‘वनडे विश्व कप’ भी जीता था.
MS Dhoni Birthday
15. धोनी को ‘इंडियन टेरिटोरियल आर्मी’ ने 2011 में ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ की मानद रैंक दी थी.
16. अपनी आर्मी ट्रेनिंग के दौरान माही.
17. साल 2013 में धोनी ने श्रीलंका के खि़लाफ़ आख़िरी ओवर में 4 गेंदों पर 15 रन बनाकर भारत को मैच जिताया था.
18. अगर आपने धोनी को डांस करते न देखा हो, तो यहां देख लीजिए.
19. घोड़े से रेस लगाते धोनी.
20. धोनी के हाथ में बाइक लगी नहीं कि मस्ती शुरू हो जाती है.
21. साल 2013 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार ‘चैंपियंस ट्रॉफ़ी’ जीती.
22. सबसे तेज़ स्टंपिंग का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी ‘किमो पॉल’ को महज़ 0.08 सेंकेंड में स्टंप आउट कर दिया था.
23. धोनी की फ़िटनेस ही है, जिसके चलते उन्होंने तमाम रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
24. बाइक्स तो धोनी का सबसे पसंदीदा शौक़ है.
25. साल 2009 की ‘चैम्पियंस ट्रॉफ़ी’ में धोनी ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ बॉलिंग की थी. अपने वनडे करियर के पहले ओवर की चौथी बॉल पर ही उन्होंने ‘ट्रैविस डॉउलिन’ को बोल्ड कर दिया था.
MS Dhoni Birthday
26. कैप्टन कूल का रजनी स्टाइल.
27. 6 फ़रवरी, 2015 को महेंद्र सिंह धोनी पिता बने थे. उनके घर में नन्ही परी का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने ‘जीवा’ रखा.
28. जीवा के साथ कार वॉशिंग.
29. बेटी के साथ रेत में खेलते धोनी.
30. पत्नी के साथ सुकून के पल.
31. साल 2016 में धोनी पर बायोपिक M.S. Dhoni: The Untold Story बनी थी.
32. 2018 में धोनी पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.
33. ‘पद्म भूषण’ मिलने के बाद राष्ट्रपति और पीएम मोदी के साथ धोनी की तस्वीरें.
34. साल 2020 में धोनी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
35. रिटायरमेंट के बाद धोनी ऐसे ही परिवार संग समय बिताते हैं.
36. धोनी फ़ोटोग्राफ़ी भी करते हैं.
37. थक कर चूर हों, तो कहीं भी नींद आ जाती है.
38. डॉग्स के साथ एन्जॉय करते माही.
39. वॉटरफ़ॉल में नहाते धोनी को देखा?
40. डॉग्स को ट्रेन करते धोनी.
41. क्रिकेट करियर का हर पल ख़ास रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत के वो 7 क्रिकेट के स्टार्स, जिनके नाम हैं दुनिया के सबसे अजीब क्रिकेट रिकॉर्ड्स
MS Dhoni Birthday- कैसी लगी आपको ये पेशकश हमें कमंट्स में ज़रूर बताइएगा?