धोनी ने एक बार फिर से बदला अपना लुक, फ़ैंस बोले- ‘क्या ख़ूब लगते हो माही’

Abhay Sinha

IPL के 13वें सीज़न के बाद से ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लोगों की नज़रों से ग़ायब हैं. ऐसे में फ़ैंस उनके दीदार को तरस रहे हैं. हालांकि, कई महीनों के इंतज़ार के बाद फ़ैंस को माही की एक झलक देखने को मिली है. हाल ही में उन्हें मुंबई में देखा गया, जहां वो विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे.

twitter

इस बार जब महेंद्र सिंह धोनी फैंस के सामने आए तो उनका लुक एकदम बदला हुआ था. लॉकडाउन के दौरान जहां धोनी सफ़ेद दाढ़ी में नज़र आए थे. वहीं, अब वो क्लीन शेव हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना हेयरस्टाइल भी चेंज कर लिया है. 

ये पहली बार नहीं है, जब धोनी ने अपना लुक चेंज किया हो. धोनी कभी सफ़ेद दाढ़ी रख लेते हैं तो कभी काली. IPL के दौरान भी वो नए लुक में नज़र आए थे. अब जबकि एक बार फिर धोनी नए अवतार में दिखें हैं, तो फ़ैंस काफ़ी ज़्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

फ़ैंस ने यूं किया रिएक्ट-

बता दें, धोनी ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, वो IPL 2021 में एक बार फिर मैदान पर नज़र आएंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह