कैच छूटने पर गुस्सा, चौका लगने पर बॉलर पर चिल्लाना, धोनी का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा होगा

Maahi

शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए 43वें आईपीएल मुक़ाबले में राजस्थान ने जोस बटलर के नाबाद 95 रनों की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद बना ली है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रैना के 52 रन और धोनी के तेज़ तर्रार नाबाद 33 रनों की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 176 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. लेकिन राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

deccanchronicle

जब राजस्थान बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो लक्ष्य मुश्किल लग रहा था क्योंकि सामने एमएस धोनी जैसा चतुर कप्तान था. बेन स्टोक और जोस बटलर की इंग्लिश जोड़ी ने शरू के 4 ओवर में ही ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर धोनी को टेंशन में ला दिया था. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अक्सर कूल अंदाज में नज़र आते हैं. मैच में चाहे जीत मिले या हार धोनी के चेहरे के एक्सप्रेशन में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते. लेकिन इस मैच में उनकी झल्लाहट साफ़ देखी जा सकती है. 

jansatta

48 रन के स्कोर पर बेन स्टोक और 53 रन के स्कोर पर कप्तान रहाणे का विकेट गंवाने के बाद राजस्थान मुश्क़िल में आ गयी थी. मुक़ाबला कभी धोनी तो कभी रहाणे के पक्ष में जाता दिख रहा था. तेरहवें ओवर तक राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे और जीत मुश्किल लग रही थी. लेकिन इस दौरान राजस्थान ने चेन्नई की ख़राब फ़ील्डिंग और कमज़ोर गेंदबाज़ी का फ़ायदा उठाते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया. एक ओर बटलर अपनी टीम को अकेले दम पर जीत की ओर ले जा रहे थे, तो दूसरी तरफ़ धोनी की बौख़लाहट साफ़ देखी जा रही थी.

अंतिम ओवरों में जिस तरह से डेविड विली और ड्वेन ब्रावो ने रन लुटाए धोनी उससे बेहद ख़फ़ा थे. ऊपर से रही-सही कसर फ़ील्डरों ने पूरी कर दी, जोस बटलर के तीन कैच छोड़ दिए. हार के बाद धोनी ने जिस तरीके से अपने हाथों से गेंद ज़मीन पर फ़ेंकी उससे साफ़ लग रहा था कि वो हार से बेहद नाराज़ थे. अकसर अहम मुकाबलों में हार के बाद भी धोनी नॉर्मल तरीके से ड्रेसिंग रूम की तरफ़ जाते हैं, लेकिन शुक्रवार को उनके तेवर कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे थे.

indiatimes

जबकि पोस्ट मैच प्रेजेंटटेशन के दौरान भी धोनी गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे. इस दौरान धोनी ने कहा कि ‘गेंदबाज़ों को स्लॉग ओवरों में जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी वैसा वो नहीं कर पाए, उन्हें इस पर ध्यान देना होगा. क्योंकि फ़ुललेन्थ गेंदों पर चार-पांच चौके लग गए थे, जो इस मैच में हार का मुख्य कारण था. वहीं हार के बाद टीम बचाव करते हुए कहा कि हमारा प्लेइंग इलेवन बेहतरीन था, जो पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते आया है. हम इससे भी बेहतर कर सकते थे लेकिन हमने इस मैच में भी अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की थी. आगे भी हम सिर्फ़ प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए नहीं, बल्कि सभी मैच जीतने के लिए खेलेंगे.’

indiatimes

चेन्नई सुपर किंग्स इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज़ है. चेन्नई को प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिए बाक़ी बचे तीन मुक़ाबलों में से कम से कम एक मैच में जीत दर्ज़ करनी होगी.

Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह