क्रिकेट वर्ल्ड कप का सीज़न है, ऐसे में हर कोई ख़ुद को क्रिकेट का एक्सपर्ट समझने लगा है. फ़ैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक, सोशल मीडिया पर अपने चहेते खिलाड़ियों को लेकर कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं. ऐसे में फ़ैंस कभी-कभी बिना किसी जानकारी के कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. ये आधी-अधूरी जानकारी सभी को हंसने का मौका दे देती है.
ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के स्पेशल असिस्टेंट नईम-उल-हक़ के साथ. नईम ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन था, ‘PM Imran Khan 1969’ लेकिन नईम यहां एक ग़लती कर बैठे. वो इमरान के बजाय सचिन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर कर बैठे.
बस फिर क्या था, ट्विटर सेना एक्टिव हो गई और नईम-उल-हक़ को ग़लती सुधारने का मौका नहीं मिला.
हैं न मज़ेदार ट्ववीट?
ग़लती जब कोई ऐसा शख़्स करे, जो इमरान के बेहद करीब और बड़े पद पर हो, तो सवाल तो उठने ही थे. नईम-उल-हक़ पूर्व इंफ़ोर्मेशन सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.