Shane Warne: दुनिया के बेस्ट Leg Spinner शेन वॉर्न जब गेंदबाज़ी करते थे, तो उनकी गेंदबाज़ी के आगे अच्छे-अच्छे क्रिकेटर्स के पसीने छूट जाया करते थे. शेन वॉर्न ने अपने 16 साल के करियर में कई दिग्गज क्रिकेटर्स का विकेट लिया है, लेकिन साल 1994 में इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज़ माइक गेटिंग (Mike Gatting) का विकेट लेकर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. इस गेंद को ‘बॉल ऑफ़ द सेंचुरी’ के नाम से भी जाना जाता है. शेन वॉर्न पांच बार वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.
हालांकि, शेन वनडे के मुक़ाबले टेस्ट मैचों में ज़्यादा ख़तरनाक गेंदबाज़ी करते थे और बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों के विकेट लेते थे. आपको बता दें, साल 2008 में IPL के डेब्यू सीज़न में राजस्थान रॉयल्स शेन वॉर्न की अगुवाई में फ़ाइनल तक पहुंची थी, तब राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन विकेट से हराकर जीत हासिल की थी. और अब 2022 में 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स फिर फ़ाइनल में पहुंची है. इसलिए IPL के आख़िरी मैच के दिन टीम अपने ट्रॉफ़ी विनिंग कैप्टन शेन वार्न (Shane Warne) को इसी फ़ील्ड पर श्रंद्धाजलि देगी और उनकी लाइफ़ के स्पेशल मूमेंट को सेलिब्रेट करेगी.
ये भी पढ़ें: शेन वॉर्न: क्रिकेट का वो लेजेंड, जो अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाज़ों की गिल्लियां बिखेर दिया करते थे
Shane Warne
शेन वॉर्न के इस ऐतिहासिक और धाकड़ गेंदबाज़ी की कुछ पुरानी और चुनिंदा तस्वीरें लेकर आए हैं, देख लो.
ये भी पढ़ें: सर डॉन ब्रैडमैन: एक ऐसा क्रिकेटर जिसके नाम है टेस्ट क्रिकेट में 12 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड
आपको बता दें, 4 मार्च 2022 को हार्ट अटैक की वजह से लेजेंड बॉलर शेन वॉर्न का निधन हो गया. क्रिकेट की दुनिया में आजतक शेन वॉर्न जैसा लेग स्पीनर नहीं आया.