पाक क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने बुमराह को बताया ‘बेबी बॉलर’, खेलने में नहीं होगी दिक़्क़त

Maahi

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को ‘बेबी बॉलर’ कहा है. पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान रज़्ज़ाक ने कहा कि अगर बुमराह का सामना करना पड़े तो उन्हें बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी. 

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रज़्ज़ाक़ ने क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर बात की- 

indianexpress
मैंने ग्लेन मैक्ग्राथ, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे महान गेंदबाज़ों का सामना किया है. इसलिए मुझे बुमराह को खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अभी तो वो मेरे सामने ‘बेबी बॉलर’ ही हैं. लेकिन मैं ये बात भी ज़रूर कहूंगा कि उनकी गेंदों की सीम पोजिशन ग़ज़ब की है और वो सीधे विकेटों पर गिरती है’. 

विराट-सचिन की तुलना नहीं हो सकती 

इस दौरान एक सवाल के जवाब में रज़्ज़ाक़ ने कहा कि, हर खिलाड़ी में अलग-अलग ख़ूबियां होती हैं. विराट कोहली आज सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं. वो काफ़ी रन बना रहे हैं. लेकिन आप सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना नहीं कर सकते. सचिन की क्लास ही अलग थी. 

cricketaddictor

अब्दुल रज़्ज़ाक़ अक्सर जोश-जोश में इस तरह की बातें कहते ही रहते हैं. इससे पहले भी वो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर टिपण्णी कर चुके हैं. 

तब रज़्ज़ाक़ ने कहा था कि अगर हार्दिक पंड्या उनसे ट्रेनिंग लेंगे तो वो उन्हें वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर बना देंगे. इसके लिए भारतीय बोर्ड को उनसे संपर्क करना होगा, तभी वो पंड्या को ट्रेनिंग दे सकते हैं. 

thecricketlounge

40 साल के रज़्ज़ाक ने अपना आख़िरी इंटरनेशनल मैच (टी-20) साल 2013 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था. वो पिछले 8 सालों से वनडे टीम से भी बाहर हैं. हालांकि, रज़्ज़ाक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह