पाकिस्तान के अज़हर अली का Run Out जितना अजीब हो सकता है, उससे कहीं ज़्यादा अजीब है

Maahi

क्रिकेट के मैदान पर कई बार दिलचस्प वाकये देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वाक़या ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला. जब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अज़हर अली चौका जड़ने की ग़लतफहमी के चक्कर में रन आउट हो गए.

indiatoday

दरअसल, अज़हर अली जब 64 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्होंने पीटर सिडल की एक गेंद को चौके के लिए शॉट खेला. गेंद तेज़ी से बाउंड्री की ओर जा रही थी और फ़ील्डर गेंद से काफ़ी दूर था. अज़हर अली को लगा गेंद चौके के लिए चली गई है और वो पिच पर निश्चिन्त खड़े होकर साथी खिलाड़ी से बातचीत करने लगे, लेकिन अज़हर अली को ये मालूम ही नहीं था कि गेंद बाउंड्री को छूने से पहले ही रुक गई है. इसके बाद मिशेल स्टार्क ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर की ओर फेंका और टिम पेन ने इतनी देर में गिल्लियां बिखेर दी.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब रन आउट की ख़ुशी मनाने लगे, तो अज़हर आश्चर्यचकित थे कि ये सब हो क्या हो रहा है? जब अंपायर ने रन आउट का इशारा किया तब जाकर अज़हर को अहसास हुआ कि वो रन आउट हो चुके हैं. अज़हर ने 141 गेंदों 4 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली.

pbs.twimg

अज़हर अली के इस तरह से आउट होने पर Twitter सेना कहां चुप रहने वाली थी, हो गए शुरू और लग गए अज़हर अली की फिरकी लेने में. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी अज़हर अली का इस तरह से Run Out होना, आपने क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा होगा 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह