पाकिस्तान के आसिफ़ अली जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेल रहे थे, तो बेटी अपनी आख़री सांस ले रही थी

Maahi

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात होती है. देश की ख़ातिर खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक देते हैं. यहां तक कि कभी-कभी तो वो अपनों का दुःख भी भूल जाते हैं.

wahcricket

ऐसा ही कुछ पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किये गए बल्लेबाज़ आसिफ़ अली के साथ भी हुआ है. आसिफ़ ने हाल ही में अपनी 2 साल की बेटी को खोया है. जिस वक़्त बेटी कैंसर से जूझ रही थी, आसिफ़ उस वक़्त इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेल रहे थे.

samacharnama

दरअसल, आसिफ़ की 2 साल की बेटी नूर फ़ातिमा पिछले काफ़ी समय से चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रही थीं. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में इलाज़ के दौरान उनका निधन हो गया.

thelallantop

इस कठिन समय में भी आसिफ़ ने अपना संयम नहीं खोया और वो देश के लिए क्रिकेट खेलते रहे. 20 मई को बेटी के निधन से ठीक एक दिन पहले आसिफ़ ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए आख़री वनडे में 22 रनों की पारी खेली थी.

cricketcountry

5 मैचों की इस सीरीज़ में 27 वर्षीय आसिफ़ अली सभी मैचों में खेले थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकों के साथ कुल 142 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के आधार पर सोमवार को उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली थी. इस दुःखद ख़बर के बाद आसिफ़ अमेरिका के लिए रवाना हो गए.

आसिफ़ अली के इस जज़्बे के लिए हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है.  

पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ़ अली की टीम ‘इस्लामाबाद युनाइटेड’ ने ट्वीट कर कहा है, इस्लामाबाद युनाइटेड परिवार की संवेदनाएं आसिफ़ के साथ हैं, जिसने अपनी बेटी को खो दिया. आसिफ़ काफी मजबूत हैं और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं.

इससे पहले आसिफ़ अली ने 22 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि उनकी बेटी कैंसर से पीड़ित है और उसका अमेरिका में इलाज चल रहा है.

आसिफ़ अली के सहस और जज़्बे को हमारा सलाम.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह