अफ़रीदी के ‘छक्के’ से जीता पाकिस्तान, बावजूद इसके नहीं मिला सेमीफ़ाइनल का टिकट

Maahi

शुक्रवार को लॉर्ड्स में पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से शिकस्त दी. बावजूद इसके पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना पाया.  

पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इमाम उल हक़ (100) और बाबर आज़म (96) की शानदार पारियों के दम पर 315 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 45वें ओवर में 221 रनों पर सिमट गई. इस जीत के बावजूद पाकिस्तान को खाली हाथ घर लौटना पड़ेगा.  

brecorder

दरअसल, पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश 7 रन पर ऑल आउट करना था. लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर पाकिस्तान को ही वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया.  

आईये जानते हैं कल हुए इस महा-मुक़ाबले में क्या कुछ हुआ? 

1- पाकिस्तान का लगातार 5वीं बार सेमीफ़ाइनल का सपना चकनाचूर हो गया है  

tribune

2- 19 साल के शाहीन वर्ल्ड कप में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज़ बने  

amarujala

3- शाक़िब-अल-हसन 606 रन के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे  

amarujala

4- मुस्ताफ़िजुर वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैचों में पांच-पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज़  

hindustantimes

5- शाहीन अफ़रीदी 6/35 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. 

amarujala

6- इस वर्ल्ड कप में हिट विकेट आउट होने वाले इमाम उल हक़ पहले बल्लेबाज़  

thesportsrush

7- एक वर्ल्ड कप 600 से ज़्यादा रन और 10 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बने 

amarujala

8- पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होते ही शोएब मालिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास.  

thenews

9- वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में 600 से अधिक रन बनाने वाले शाकिब दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़  

amarujala

10- बाबर आज़म (474 रन) पाकिस्तान की तरफ़ से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़   

amarujala

11- वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में 7 अर्धशतक लगाने वाले शाक़िब सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी  

amarujala

वर्ल्ड कप में आज दो आख़िरी लीग मैच खेले जाएंगे. भारत की भिड़ंत श्रीलंका से जबकि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह