World Cup 2019 : इंग्लैंड-पाकिस्तान के कल के मैच में बाल्टी भर के रिकार्ड्स टूटे हैं

Maahi

बीते सोमवार को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सामना मेज़बान इंग्लैंड से हुआ. पहले मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 14 रनों की शिकस्त दी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी लेकिन पाकिस्तान ने उनके इस फ़ैसले को ग़लत साबित किया.   

indiatoday

पाकिस्तान ने मोहम्मद हफ़ीज़ (84), बाबर आज़म (63) और कप्तान सरफ़राज़ अहमद (55) रनों की मदद से 348 का स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लैंड ने 12 रन पर पहला विकेट खोने के बाद 118 रन तक अपने चार अहम विकेट खो दिए थे. इसके बाद जो रूट और जोस बटलर की बेहतरीन शतकीय परियों ने इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया था. बावजूद इसके इंग्लैंड की पूरी टीम 334 रनों पर सिमट गयी.  

latestly

कल का ये मुक़ाबला सिर्फ़ रोमांचक ही नहीं था बल्कि इस मैच में बने ये 7 यादगार रिकॉर्ड्स- 

1- लगातार 12 वनडे मैचों में हार के बाद पाकिस्तान की शानदार जीत.  

hindustantimes

2- इंग्लैंड ने लगातार छठी बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार कर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.

indiatvnews

3- वर्ल्ड कप के किसी मैच में इंग्लैंड की तरफ़ से दो बल्लेबाज़ों ने पहली बार शतक लगाए.

sportskeeda

4- वर्ल्ड कप में पहली बार एक ही पारी में दो शतक लगने के बावजूद किसी टीम की हार हुई है. 

dnaindia

5- जोस बटलर ने 75 गेंदों में अपना शतक, इंग्लैंड की तरफ़ से ये वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक है. 

livehindustan

6- पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 12 साल और 74 दिनों के बाद वर्ल्ड कप का कोई मैच खेला है. 

sports

7- साल 2016 के बाद अपने होम ग्राउंड पर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पहली हार. इससे पहले लगातार 20 में से 17 मैचों में जीत हासिल की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह