Pakistani Singer Cricket World Cup Anthem: ICC वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो गया है. लोग बेहद उत्साह के साथ धमाकेदार मुक़ाबले देखने को बेताब हैं. सबसे ज़्यादा एक्साइटमेंट भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर है. दोनों देशों के लोग टकटकी लगाकर इनके बीच होने वाले मैच का इंतज़ार कर रहे हैं. लोग तो एक्साइटेड है हीं, मगर दोनों देशों के सिंगर भी कुछ कम नहीं. सिंगर तो अपनी क्रिकेट टीम के लिए गाने तक बनाकर डेडिकेट कर रहे हैं.
पाकिस्तान के सिंगर चाहत फतेह अली ख़ान (Chahat Fateh Ali Khan) ने भी अपने देश की टीम के लिए ख़ास गाना गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चाहत फतेह अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अपने वीडियो में उन्होंने आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की जीत के लिए एक गाना गाया. गाने के बोल हैं, ‘जीतेंगे भई जीतेंगे’.
वीडियो में चाहत फतेह अली ख़ान डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, ये गाना सुनना और देखना, दोनों ही जिगरे का काम है. काहे कि ख़ान साहब ने ढिंचैक पूजा को भी फ़ेल कर दिया है. ऐसा ज़हर गाना बनाया है, जिसे सुनकर पूरा शरीर नीला पड़ जाए.
इस ज़हरीले सॉन्ग को देखने के देखने-सुनने के बाद सोशल मीडिया पर कमंट्स की बाढ़ सी आ गई है. पाकिस्तानी सिंगर अली ज़फ़र ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने चाहत फतेह अली खान के गाने को देख कहा- ‘ये नहीं हो सकता. उन्होंने मेरे व्यस्त कार्यक्रम का फ़ायदा उठाया है. ये ठीक नहीं है, इनकी बराबरी कभी नहीं हो सकती.’
वहीं, कुछ लोगों के गाना सुनने के बाद कान दुखने लगे तो कुछ सिंगर फ़तेह अली ख़ान को अल्लाह के पास जाने की रिक्वेस्ट कर रहे. आप भी देखिए ये मज़ेदार कमंट्स-
इस गाने के बाद कुछ भी हो, बस पाकिस्तान जीतना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें: वो एस्ट्रोलॉजर जिसकी भविष्यवाणी 2011 के वर्ल्ड कप में सच निकली, 2023 World Cup को लेकर कही ये बात