ब्रेक डांसिंग को ओलंपिक कमेटी की हरी झंडी, 2024 के पेरिस ओलंपिक गेम्स में किया जाएगा शामिल

Dhirendra Kumar

ओलंपिक खेलों में युवा दर्शकों और नए कल्चर को ध्यान में रखते हुए कुछ खेलों को शामिल किया गया है. ब्रेक डांसिंग उन 4 खेलों में एक है जिन्हें 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को सर्फ़िंग, स्केटबोर्डिंग और स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के साथ ब्रेक-डांसिंग को ओलंपिक में शामिल करने की पुष्टि की.

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का यह कदम ऐसे समय में आया है जब वो खेल प्रायोजकों, प्रसारकों और नौजवानों के बीच प्रासंगिक बने रहने के लिए खेल कार्यक्रमों को नए सिरे से देखने की कोशिश कर रहा है.

olympic.org

यह फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नए नियमों के बाद आया है, जिसके मुताबिक़ मेज़बान शहर अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय खेलों को शामिल किये जाने के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम फ़ैसला ओलंपिक समिति ही लेती है. 

ब्रेक-डांसिंग क्या है?

ब्रेक-डांसिंग या ‘ब्रेकिंग’ को हिप-हॉप कल्चर का चेहरा माना जाता है जो 1970 के दशक में अमेरिका में चलन में आया. धीरे-धीरे ये अमेरिका से बाहर फैल गया. 

Reuters के अनुसार, 2019 में मुंबई में आयोजित Red Bull BC One World Final को फ़ेसबुक और यूट्यूब सहित कई स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर 50 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया.

इसे डांस के साथ-साथ खेल भी माना जाता है. इसमें रचनात्मकता, तकनीकी कौशल के साथ-साथ ताकत, गति, लय भी मायने रखते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह