इतिहास के पन्नों को पलट कर एक नज़र डालते हैं Champions Trophy के पूर्व विजेताओं पर

Varsha

क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशख़बरी है. ICC चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की शुरूआत हो चुकी है. इस फ़ेमस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. पिछली बार की चैंपियन टीम इंडिया को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.

मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर ये टूर्नामेंट अब तक 7 बार खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने दो बार जीत हासिल की है.

आइए देखते हैं क्या रहा है इस टूर्नामेंट का इतिहास और कब कौन सी टीम इस टूर्नामेंट में विजयी रही है.

1. विजेता- दक्षिण अफ़्रीका, मेज़बानी – बांग्लादेश (1998)

Icc-static

2. विजेता- न्यूज़ीलैंड, मेज़बानी – केन्या (2002)

Cricketcountry

3. विजेता- भारत और श्रीलंका, मेज़बानी – श्रीलंका ( 2002)

ICC

4. विजेता- वेस्टइंडीज़, मेज़बानी- इंग्लैंड (2004)

ICC

5. विजेता- ऑस्ट्रेलिया, मेज़बानी- भारत (2006)

ICC

6. विजेता – ऑस्ट्रेलिया, मेज़बानी- दक्षिण अफ़्रीका (2009)

ICC

7. विजेता- भारत, मेज़बानी- इंग्लैंड (2013)

Firstpost

ये वो 7 टीमें थीं जो अभी तक चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की विजेता रही हैं. इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अपना ख़िताब बचा पाती है या नहीं. 

Feature Image Source: Firstpost

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह