लंदन के इस Fetish Gym में लोग लड़कियों से कुश्ती करने के पैसे देते हैं, और हारना पसंद करते हैं

Pratyush

लंदन के इस Fetish Gym में लोग लड़कियों से लड़ने के पैसे देते हैं. लड़कियां जो पेशे से Wrestler हैं, वो इन लोगों को इनकी इच्छानुसार मारती हैं. इस खेल में क्लाइंट अलग-अलग कारणों से आते हैं, किसी को लड़कियों से जीतने में मज़ा आता है, तो किसी को मार खाने में. इस खेल और सेक्स में बहुत बारीक लाइन है जो क्लाइंट पार नहीं कर सकता. Client अपनी मनचाही Wrestler को चुन सकता है और उनसे छोटे कपड़े, बिकिनी या और कोई कपड़े पहनने की डिमांड कर सकता है. इस Gym की मालिक Pippa The Ripper खुद पेशे से Wrestler हैं. Pippa का कहना है कि ये बिज़नेस तेजी से बढ़ रहा है. हफ़्ते दर हफ़्ते इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है, लेकिन फ़िर भी हर हफ़्ते औसत 15 से 20 क्लाइंट आ ही जाते हैं. Client से उनकी इच्छाएं पूछ ली जाती हैं, उसी हिसाब से उनके साथ रिंग में लड़ा जाता है. Pippa हर सेशन के 150 पाउंड, यानि भारतीय मुद्रा में करीब 12,500 रुपये लेती हैं.

 

यहां 19 से 70 साल तक के लोग आते हैं.

 

Client Steve का कहना है कि- 

मैं कभी सेक्स के लिए इतने पैसे नहीं दूंगा. सेक्स आसानी से मिल जाता है लेकिन ये Domination का जो मज़ा है, वो आसानी से नहीं मिलता.

 

 

इन तस्वीरों में आपको दर्द और मौज दोनों दिखेगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह