इन 10 लोगों के क्रिकेट मैच से जुड़े अंधविश्वास जानकर कहोगे ‘आईला ये तो अपुन के साथ भी होता है’

Vidushi

People Share Superstitions During Cricket Matches : भारतीयों के लिए क्रिकेट (2023 Cricket World Cup) खेल भर नहीं, बल्कि एक फ़ीलिंग-इमोशन है. इस खेल को देखते टाइम लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती हैं, जिस वजह से लोग अपनी अलग-अलग थ्योरीज़ निकालने लगते हैं कि हम मैच कैसे जीत सकते हैं. कभी-कभी ये थ्योरीज़ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी ऊपर चली जाती हैं और हम भाग्य को अपने हाथों में ले लेते हैं.

mint

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आख़िरी बार खेलते नज़र आएंगे दुनिया के ये 6 मशहूर खिलाड़ी

हम ये तक मानने लगते हैं कि हमारी तरफ़ से एक भी ग़लत मूव हमारे फ़ेवरेट प्लेयर को आउट करा सकता है, हमारी टीम मैच हार सकती है या फिर इससे भी बुरा कि वो वर्ल्ड टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. आइए आपको कुछ फ़नी अंधविश्वासों के बारे में बता देते हैं, जो लोगों ने Reddit पर शेयर किए हैं.

1- “मैं सीटें नहीं बदलता था. मेरे पिता जी सचिन के लिए अंधविश्वास में मानते थे. जब भी वो रूम में एंट्री करते थे, तो सचिन आउट हो जाते थे.”

– kishmallow

2- “मुझे लगता है कि मुझे गहराई से फ़ोकस करना चाहिए, नहीं तो प्लेयर्स का भी फ़ोकस लूज़ हो जाएगा और वो बुरा करेंगे.”

SilvertailHarrier

giphy

3- “जब बैट्समैन एंटर करते हैं, तो उनके आंकड़े मत देखो, ना ही स्कोरकार्ड. जब भी मैं ग़लती से स्कोरकार्ड देख लेता हूं, मेरा फ़ेवरेट प्लेयर आउट हो जाता है. मैंने ये सेम तरीका अपने नॉन-फ़ेवरेट बैट्समैन को आउट करने के लिए उनके स्कोरकार्ड देखकर आज़माया है. ये ज़्यादातर काम करता है.”

– sundar2222

giphy

4- “मैं TV रिमोट को एक निश्चित जगह और पोज़ीशन पर रखता हूं अगर मेरी टीम अच्छा कर रही है. किसी को भी रिमोट टच करने की इज़ाज़त नहीं है. अगर मेरी टीम सही से नहीं खेल रही, तो मैं पोज़ीशन बदल दूंगा और देखूंगा कि अगर इससे कुछ बदलता है. साथ ही मैं उसी पोज़ीशन में बैठूंगा या सोऊंगा अगर मेरी टीम अच्छा कर रही हो, भले ही मुझे ऐंठन ही क्यों न हो रही हो.”

– Huge_Sun_1879

giphy

5- “कभी भी कुर्सी या फर्श पर भी न बैठें. मैं बस खड़ा होकर मैच देखता हूं.”

– AmongstYOUU

6. “अगर टीवी पर देखते हैं, तो मैं वॉल्यूम 11 पर रखता हूं. हर ओवर के बीच में पानी पीता हूं.”

– siddharthzaveri

giphy

7. “अगर चीज़ें ग़लत हो जाती हैं तो मैं इसे देखना बंद कर देता हूं और साझेदारी या विकेट के लिए प्रार्थना करता हूं.”

– paldopalkasayyar

8. “मैं गेंदबाज़ के हाथ से निकलने वाली हर गेंद पर ध्यान केंद्रित करता हूं… मानो मैं बल्लेबाज़ी कर रहा हूं.”

– Supertramp0212

9. “मैं उनकी तारीफ़ करना बंद कर देता हूं, जैसे जब भी आप पाकिस्तान की तारीफ़ करते हैं तो वे बुरा करते हैं. ये एक सामान्य बात है और हर कोई इसे जानता है, LOL.”

– phaintaa_Shoaib

giphy

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: हार्दिक पांड्या ‘वर्ल्ड कप’ से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह

10. “मैच ख़त्म होने तक पेशाब करने नहीं जाना और लगातार नाखून चबाना.”

– Manthan10

giphy
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई