Popular Cricketers Playing ICC World Cup Last Time: आईसीसी वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार खेला जाता है. फ़ैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत सन 1975 में हुई थी. इन 48 सालों में ऑस्ट्रेलिया 5 बार वर्ल्ड चैंपियन, भारत 2 बार वर्ल्ड चैंपियन, वेस्ट इंडीज़ भी 2 बार वर्ल्ड चैंपियन, जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका भी 1-1 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं. इस बार भारत में हो रहे वर्ल्ड कप के विनर को लेकर फ़ैंस असमंजस में हैं, लेकिन भारत प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रोमांचक मुक़बले में बने ये 8 रिकॉर्ड्स
क्रिकेट आज कई फ़ैंस की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है, ऐसे में किसी खिलाड़ी के सन्यास लेने पर फ़ैंस को उतना ही दुख होता है, जितना भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के दौरान भारतीय फ़ैंस को हुआ था. ICC Men’s World Cup 2023 के बाद कई बड़े प्लेयर्स भी सन्यास लेने की कगार पर हैं. इन क्रिकेटर्स को आप साल 2027 के वर्ल्ड कप में नहीं देख पाएंगे.
जानिए क्रिकेट जगत के कौनसे प्लेयर्स अगले वर्ल्ड कप तक सन्यास ले सकते हैं–
1- डेविड वॉर्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय डेविड वॉर्नर टीम के प्रमुख ‘ओपनिंग बल्लेबाज़’ हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके संबंध ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट के साथ ठीक नहीं चल रहे हैं. कथित तौर पर, ये बताया जा रहा है कि वो सन्यास लेकर कमेंटरी कर सकते हैं.
2- क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)
30 वर्षीय क्विंटन डी कॉक साउथ अफ़्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. क्विंटन ने एलान किया है कि वो वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे और ये उनका आख़िरी वर्ल्ड कप है.
3- मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. स्टार्क टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं.
4- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, न्यूज़ीलैंड के 34 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट भी 2027 में होने वाले ‘वर्ल्ड कप’ का हिस्सा नहीं होंगे. बोल्ट पहले ही न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं.
5- शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
36 वर्षीय शाकिब अल हसन साल 2006 से बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. ये उनका 5 वां वर्ल्ड कप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,ये ऑलराउंडर ‘विश्व कप’ के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट का मन बना रहा है.
6- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
36 वर्षीय रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफ़ल बल्लेबाज़ हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 7 शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. ये उनका आख़िरी वर्ल्ड कप है.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘रचिन रविंद्र’, जिनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है