पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सुर्ख़ियों में है. भारत में अक्टूबर 2023 में शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तानी टीम के भारत न आने को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इंकार कर दिया था. इसी बात से नाराज़ पाकिस्तानी टीम भारत में ‘वर्ल्ड कप’ खेलने से आनाकानी कर रही है. ख़ैर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संबंध जैसे भी हों, लेकिन फ़ैंस हमेशा से ही इन दो टीमों की टक्कर देखना चाहते हैं. भारत में हमेशा से ही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स काफ़ी पसंद किये जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको पाकिस्तान के 8 सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
चलिए जानते हैं कौन हैं पाकिस्तान के 8 सबसे अमीर क्रिकेटर्स–
1- Imran Khan
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान ख़ान अब राजनेता बन गए हैं. 22 साल तक राजनीति में संघर्ष करने के बाद वो पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने थे. इमरान ने साल 1992 में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को ‘वर्ल्ड कप’ दिलाया था. उन्होंने अपने 20 वर्षों के क्रिकेट करियर और राजनीति से कुल 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर (5,74 करोड़ रुपये) की कमाई की है. इमरान ख़ान पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए
2- Shahid Afridi
वर्ल्ड क्रिकेट में बूम बूम के नाम से शाहिद अफ़रीदी अपने ऑलराउंडर खेल के लिए जाने जाते हैं. अफ़रीदी ने साल 1996 में वनडे क्रिकेट में 37 गेंदों सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 351 छक्कों का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है. शाहिद अफ़रीदी की कुल नेट वर्थ 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (3,85 करोड़ रुपये) के क़रीब है. वो पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
3- Wasim Akram
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ वसीम अकरम आज भी अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. सुलतान ऑफ़ स्विंग के नाम मशहूर वसीम अकरम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 916 विकेट हैं. वो आज भी क्रिकेट कोचिंग, कमेंट्री और विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करते हैं. वसीम अकरम की नेट वर्थ 40 मिलियन अमरीकी डालर (3,28 करोड़ रुपये) के क़रीब है. वो पाकिस्तान के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
4- Shoaib Malik
शोएब मलिक को इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 साल से अधिक हो चुके हैं. टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके मलिक अब भी पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते हैं. शोएब ने साल 2010 में सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी. आज दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलने वाले शोएब मलिक की कुल संपत्ति 25 मिलियन अमरीकी डालर (2,05 करोड़ रुपये) के क़रीब है. वो पाकिस्तान के चौथे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
5- Shoaib Akhtar
वर्ल्ड क्रिकेट में रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख़्तर के नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फ़ेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फ़ेंकी थी. वर्तमान में शोएब अख़्तर की नेट वर्थ 23 मिलियन अमरीकी डालर (1,89 करोड़ रुपये) के क़रीब है, जो उन्हें पाकिस्तान का पांचवा सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है.
6- Muhammad Hafeez
पाकिस्तानी क्रिकेट में प्रोफ़ेसर साहब के नाम से मशहूर मोहम्मद हफ़ीज़ एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं. हफ़ीज़ आज भी दुनिया के कई क्रिकेट लीग से खेलते हुए नज़र आते हैं. मोहम्मद हफ़ीज़ की नेट वर्थ 23 मिलियन अमरीकी डालर (1,89 करोड़ रुपये) के क़रीब है, जो उन्हें पाकिस्तान का छठा सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है.
7- Inzamam Ul Haq
पाकिस्तान के सबसे सफ़ल क्रिकेटरों में से एक इंजमाम उल हक़ 90 के दशक में बड़े क्रिकेटर माने जाते थे. अकेले दम पर मैच का पासा पलट देने वाले इंजी पाकिस्तान के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक भी थे. इंजमाम उल हक़ की नेट वर्थ 20 मिलियन अमरीकी डालर (1,64 करोड़ रुपये) के क़रीब है, जो उन्हें पाकिस्तान का सातवां सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है.
8- Azhar Ali
पाकिस्तान के अमीर क्रिकेटरों की इस लिस्ट में अज़हर अली का नाम चौंकाता है. पाकिस्तान के लिए अधिकतर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला ये पूर्व कप्तान अज़हर ने अपने देश के लिए 97 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले हैं. वर्तमान में अज़हर अली की नेट वर्थ 15 मिलियन अमरीकी डालर (1,23 करोड़ रुपये) के क़रीब है, जो उन्हें पाकिस्तान का आठवां सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है.
ये भी पढ़िए: विराट कोहली की तरह ही उनके भाई ‘विकास कोहली’ भी हैं करोड़पति, जानिए वो क्या करते हैं