Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़

Maahi

Rinku Singh Six: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ़्रीका दौरे पर है. इस दौरान भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच 3 टी-20, 3 वनडे टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को भले ही इस मैच में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने इस मुक़ाबले को मज़ेदार बना दिया. साउथ अफ़्रीका की बाउंस और स्विंग भरी पिच पर भी रिंकू का बल्ला खूब बोल रहा है.

stackumbrella

भारत मैच हारा, रिंकू ने दिल जीता

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिंकू सिंह की 39 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी और कप्तान सूर्यकुमार यादव की 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी की बदौलत 180 रन बनाये. इस दौरान रिंकू सिंह ने 174.36 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में साउथ अफ़्रीकी टीम ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए ये मुक़ाबला 5 विकेट से जीत लिया.

espncricinfo

रिंकू सिंह का ‘शीशातोड़’ छक्का

दरअसल, रिंकू सिंह ने साउथ अफ़्रीका के कप्तान एडेन मार्करम की गेंदों पर 2 लगातार छक्के जड़े. इस दौरान रिंकू का 1 छक्का सीधा मीडिया बॉक्स पर जाकर लगा और उसका शीशा टूट गया. रिंकू सिंह के इस छक्के से टूटे मीडिया बॉक्स के टूटे शीशे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.

रिंकू ने BCCI से मांगी माफ़ी

रिंकू सिंह ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में अपने छक्के से मीडिया बॉक्स का ग्लास तोड़ने के लिए BCCI से माफ़ी मांगी. अब इंटरव्यू का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज़ थे मोहित शर्मा, मौक़े नहीं मिले तो बने नेट बॉलर, अब की शानदार वापसी
इस वर्ल्ड कप ScoopWhoop Hindi के साथ Team India के लिए चीयर करें और कहें #EkCupHoJaaye
Commonwealth Games 2022: देश को है इन 17 भारतीय प्लेयर्स से मेडल की उम्मीद, देखिए लिस्ट
जानिए आख़िर वो कौन सी वजह थी जिसने ‘सुधीर’ को बनाया भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा फ़ैन
विराट कोहली से लेकर पुजारा तक, ये हैं इंडियन क्रिकेट टीम के वो 10 खिलाड़ी जो वेजिटेरियन हैं
1983 ‘वर्ल्ड कप’ टीम का वो क्रिकेटर जो भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सका