रेसलिंग छोड़ अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट में डेब्यू करने जा रही हैं रितु फोगाट, आज है पहला मुक़ाबला

J P Gupta

हरियाणा की फोगाट बहनों ने रेसलिंग में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. अब बारी नए खेल में नया इतिहास रचने की है. ये काम करने जा रही हैं फोगाट बहनों की सबसे छोटी बहन रितु. वो अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फ़ाइट आज बीजिंग के Cadillac Arena में होगी.

hindustantimes

रितु फोगाट को कुश्ती के अलावा नए खेल देखना भी पसंद था. वो अकसर मिक्स्ड मार्शल आर्ट(MMA) के वीडियोज़ देखा करती थीं. उनका कहना है कि वो हमेशा से कुछ नया करना चाहती थीं. उन्हें सिंगापुर के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के एक संस्थान Brazilian Jiu Jitsu (BJJ) से ट्रेनिंग करने का ऑफ़र आया था. ये एशिया का सबसे बड़ा MMA ट्रेनिंग सेंटर है. इस ऑफ़र को वो ना नहीं कह सकीं और ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर चली गईं.

thehindu

रितु ने करीब़ 2 साल तक वहां पर MMA की ट्रेनिंग ली. अब वो मुक़ाबले के लिए तैयार हैं. उनकी पहली फ़ाइट आज ONE Championship की 52 किलोग्राम कैटेगरी में दक्षिण कोरिया की Nam Hee Kim से होगी. रितु ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनके परिवार को इस बारे में पहले से ही पता था. 

indianexpress

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मैं अब टेक्नीकली बहुत मज़बूत हो गई हूं. इसके लिए मैंने 2 साल तक कड़ी मेहनत की है. अब मैं इस प्रतियोगिता में अपने आप को टेस्ट करने के लिए तैयार हूं.’

sportskeeda

रितु ने बताया कि MMA के वीडियो देखते हुए वो अकसर सोचती थीं कि MMA में भारत का कोई वर्ल्ड चैंपियन क्यों नहीं है? हालांकि, कई पुरुष खिलाड़ी इस खेल में सक्रीय हैं, लेकिन किसी ने भी इसमें कोई प्रतियोगिता नहीं जीती है. रेसलिंग छोड़ इस फ़ील्ड में आने की एक वजह उन्होंने ये भी बताई है.

newskarnataka

रितु पहली महिला खिलाड़ी हैं जो MMA में अपने देश को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं. रितु ने ये भी बताया कि उनके पहले मैच के लिए फोगाट परिवार बहुत ही एक्साइटेड हैं. उनका कहना है वो रेसलिंग में वापसी करेंगी कि नहीं ये आने वाला वक़्त ही तय करेगा.

रितु फोगाट को उनके नए सफ़र के लिए लिए हमारी तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनाएं.

Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह