वो 6 मौक़े जब रोहित शर्मा का क्रिकेट ग्राउंड पर हाई हुआ पारा, खिलाड़ियों पर भड़कते आए नज़र 

Vidushi

भारत क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 3443 रन बनाने वाले ख़िलाड़ी हैं. सबसे ज़्यादा 4 शतक भी इनके ही नाम हैं. हालांकि, वो मैदान में शॉर्ट टेम्पर के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसा कई बार हो चुका है कि वो खेल के मैदान में उत्तेजित होते नज़र आए हैं.

आइए आपको बताते हैं वो मौके जब रोहित शर्मा ने मैदान पर अपना आपा खो दिया और दूसरे खिलाड़ियों से आग बबूला होते नज़र आए.

1. जब रोहित शर्मा गेंदबाज़ अर्शदीप को गुस्से में करते आए नज़रअंदाज़

एशिया कप 2022 में भारत और श्रीलंका के मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ़ आख़िरी ओवर भी अर्शदीप ने डाला, उनपर 7 रनों को बचाने की ज़िम्मेदारी थी. इस आखिरी ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अर्शदीप कप्तान रोहित शर्मा से कुछ कहना चाह रहे हैं. लेकिन रोहित ने उनकी बातों को गुस्से में अनसुना कर दिया.

2. जब रोहित शर्मा कैच छोड़ने पर वाशिंगटन सुंदर पर भड़के

मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश का वनडे मैच की सीरीज़ चल रही है. जीत के लिए 187 रन का टारगेट हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 136 रन पर 9 विकेट खो दिए थे. इस मैच में बांग्लादेश के ख़िलाड़ी मेहंदीपुर हसन ने मुस्तफिजूर रहमान के साथ 51 रन की साझेदारी की और मैच जिता दिया. मैच में 43वें ओवर में मेहंदीपुर हसन मिराज़ ने हवा में शॉट खेला , लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की. इसी बात पर रोहित भड़क गए और मैदान पर गाली देते हुए कैप्चर हो गए.

https://youtube.com/shorts/B5j0XmTA8QA?feature=share

3. जब रोहित शर्मा पर भड़के ऋषभ पंत

2022 में भारत बनाम वेस्ट इंडीज़ मैच में विरोधी टीम के बल्लेबाज़ी के पांचवे ओवर में कप्तान निकोलस पूरन ने सिंगल चुराना चाहा. हालांकि काइल मेयर्स रन लेने के मूड में नहीं थे और इसी के चलते भारत के पास रन आउट का मौका भी बन गया. काइल मेयर्स वापिस नॉन-स्ट्राइकर छोर की तरफ दौड़ गए और पूरन के पास लौटने का वक़्त नहीं बचा. ऐसे में संजू सैमसन ने गेंद उठाकर तुरंत पंत के पास फेंकी. हालांकि, पंत गेंद को हाथ में लिए स्टंप्स के पास खड़े रहे और उन्होंने रन आउट करने से पहले कुछ वक़्त लगाया. इसे देखकर रोहित उनके पास आए और गुस्से में कुछ बोलते नज़र आए. 

4. जब रोहित शर्मा ने पकड़ी दिनेश कार्तिक की गर्दन

सितंबर 2022 में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में दिनेश कार्तिक से कई गलतियां होने के बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक की गुस्से में गर्दन पकड़ ली थी. दरअसल, अक्षर पटेल ने विपक्षी टीम के कप्तान को पवेलियन भेजकर पहली सफ़लता दिलाई. पटेल के इस सफ़लता के बाद ब्लू आर्मी को विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की ज़रूरत थी. चहल ने ये काम कर भी दिया था. उन्होंने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू किया, लेकिन विकेट के पीछे तैनात कार्तिक ने एलबीडब्ल्यू की अपील नहीं की. नतीजा ये रहा कि वो नॉट आउट रहे और 35 रन की अहम पारी खेलने में कामयाब रहे.

5. जब रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा को दी गाली

साल 2019 में विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा को भी रोहित शर्मा ने गाली दी थी. दरअसल, इस मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान अफ़्रीकी गेंदबाज डेन पीट की एक गेंद पर रोहित शर्मा ने हल्के हाथ से ऑफ़ साइड में खेलकर सिंगल लेना चाहा, लेकिन नॉन स्ट्राइकर चेतेश्वर पुजारा ने रन लेने से मना कर दिया और रोहित शर्मा को वापस उनकी क्रीज़ पर जाने को कहा. इस दौरान रोहित रन आउट होने से बाल-बाल बच गए और गुस्से में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को गाली दे डाली.

6. जब रोहित शर्मा ने नवदीप सैनी को लगाई फटकार

साल 2019 में रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ नवदीप सैनी को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में फटकार लगा दी थी. नवदीप सैनी ने बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बवुमा को लेग साइड की ओर लगातार दो फुल टॉस गेंदें डालीं और बवुमा ने दोनों ही गेंदों पर बेहद आसानी के साथ चौके लगा दिए. इसी बात से नाराज़ रोहित ने सैनी की ओर देखा और अपना हाथ अपने दिमाग पर मारकर दिखाते हुए इशारों में उनसे अपना दिमाग़ इस्तेमाल करने के लिए कहा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई