शनिवार को लीड्स के मैदान पर भारत अपने आख़िरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा कर टॉप पर पहुंच गया है. अब भारत 9 जुलाई को मैनचेस्टर में टूर्नामेंट की चौथी सेमीफ़ाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड की टीम से भिड़ेगा.
कल के मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 264 रन बनाए. जवाब में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 189 रन की साझेदार कर, श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के चारों खाने चित कर दिए. इस दौरान रोहित ने 103, जबकि राहुल ने 111 रनों की शानदार पारी खेली.
कल का मैच जीतना टीम इंडिया के लिए काफ़ी अहम था. इस जीत के साथ ही भारत को अब सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड का सामना नहीं करना पडेगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने आख़िरी लीग में दक्षिण अफ़्रीका से हार कर दूसरे स्थान पर खिसक गया है.
आईये जानते हैं कल हुए इस मुक़ाबले में कितने रिकॉर्ड बने और टूटे-
1- रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
2- विराट, गांगुली को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने.
3- रोहित 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 647 रनों के साथ टॉप पर पहुंच चुके हैं.
4- रोहित ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 4 बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ लेकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की.
5- रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के 6 शतकों की बराबरी भी कर ली है.
6- जडेजा-धोनी की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 29 बार स्टम्पिंग का रिकॉर्ड बनाया.
7- रोहित एक वर्ल्ड कप में 600 से अधिक रन बनाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी
8- रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अधिक 67 चौके जड़ कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
9- रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी 189 रन की साझेदारी की.
10- वर्ल्ड कप में सलामी जोड़ी के तौर पर शतक लगाने वाले रोहित-राहुल की जोड़ी तीसरे नंबर पर.
भारत 9 जुलाई को मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा.