रोहित शर्मा पाकिस्तान के कोच बनने के ख़्याली पुलाव सवाल को आराम से निगल गए और डकार भी नहीं मारी

Maahi

कल मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 89 रनों की शिकस्त दी. इस मैच के हीरो थे टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा. रोहित ने 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 113 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली.

yahoo.com

इस वर्ल्ड कप में रोहित का बल्ला जमकर बोल रहा है. वो अब तक 2 शतक और 1 अर्द्धशतक के दम पर कुल 319 रन बना चुके हैं.

yahoo.com

कल मैच ख़त्म होने के बाद रोहित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

indianexpress

इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित से एक सवाल पूछा कि पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से अच्छे बल्लेबाज़ों के लिए जूझ रहा है… आप वर्तमान में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को क्या राय देना चाहेंगे?

इस पर रोहित ने टिपिकल मुंबईया स्टाइल में कहा, ‘अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो ज़रूर बताऊंगा, अभी क्या बताऊं?’ 

भारत के अगले मुक़ाबलों में भी रोहित से यही उम्मीद करते हैं कि वो विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह