कल मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 89 रनों की शिकस्त दी. इस मैच के हीरो थे टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा. रोहित ने 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 113 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली.
इस वर्ल्ड कप में रोहित का बल्ला जमकर बोल रहा है. वो अब तक 2 शतक और 1 अर्द्धशतक के दम पर कुल 319 रन बना चुके हैं.
कल मैच ख़त्म होने के बाद रोहित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित से एक सवाल पूछा कि पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से अच्छे बल्लेबाज़ों के लिए जूझ रहा है… आप वर्तमान में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को क्या राय देना चाहेंगे?
इस पर रोहित ने टिपिकल मुंबईया स्टाइल में कहा, ‘अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो ज़रूर बताऊंगा, अभी क्या बताऊं?’
भारत के अगले मुक़ाबलों में भी रोहित से यही उम्मीद करते हैं कि वो विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करें.