अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच दो दिन में ख़त्म हो गया था. इसके बाद पिच की तमाम आलोचनाएं हुईं. कई लोगों ने पिच की क्वालिटी पर सवाल खड़े किए. इस बीच क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो आलस से लबरेज़ ग्राउंड पर लेटे नज़र आए. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन दिया, ‘सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट की पिच कैसी होगी.’
हालांकि, टीम इंडिया के इस धुरंधर खिलाड़ी को हमारे मीमबाज़ों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था. क्योंकि इस तस्वीर के इंस्टा पर अपलोड होते ही इसे वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगी. धड़ल्ले से तस्वीर पर मज़ेदार कमंटबाज़ी शुरू हो गई. यहां तक कि क्रिकेटर की पत्नी रितिका भी तंज़ मारने से नहीं चूकीं. उन्होंने लिखा, ‘और तुम मेरे यूं लेटे रहने के लिए मज़ाक उड़ाते हो.’
यहां तक तो फिर गनीमत थी कि लेकिन जैसे ही ये तस्वीर ट्विटर पर बैठे ख़लिहरों के हाथ लगी, फिर तो पूरी ट्विटर को मीम से पाट दिया गया. लोगों ने रोहित शर्मा को ग्राउंड से उठाकर ऐसी अलग-अलग जगहों पर चिपकाना शुरू किया, जिसे देखकर मारे हंसी के आपका पेट दुख जाएगा.
वैसे, रोहित शर्मा की तो मौज हो गई. अरे भई!लेटे-लेटे इतनी जगहों पर विचरण करने का मौका हर किसी को थोड़े ही मिलता है.