World Cup 2019 : इस वर्ल्ड कप में सचिन भी डेब्यू करने जा रहे हैं

Maahi

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2019 में डेब्यू करने जा रहे हैं. चौंकिए नहीं सचिन मैदान पर नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्‍स में अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं.

mykhel

क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन पहली बार ICC के किसी बड़े इवेंट में नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं. क्रिकेट फ़ैंस सचिन को मेज़बान इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच द ओवल में खेले जा रहे पहले वर्ल्ड कप मुक़ाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए देख सकते हैं.

सचिन हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स जबकि इंग्लिश में फ़िलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर 1.30 बजे से खुद के सेगमेंट ‘सचिन ओपन्स अगेन’ में दिखेंगे. इस दौरान सचिन मैच ख़त्म होने तक कमेंट्री टीम के साथ-साथ कई अन्य क्रिकेट विशेषज्ञों से भी जुड़ते नज़र आएंगे.

bhaskar

सचिन तेंदुलकर विश्‍व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. 6 विश्‍व कप खेलने वाले सचिन ने कुल 2278 रन बनाए हैं. सबसे ज़्यादा 6 शतक और 15 अर्द्धशतक के साथ सचिन किसी विश्‍व कप में सबसे ज़्यादा (673) रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी भी हैं.

cricket

उम्मीद करते हैं कि सचिन क्रिकेट मैदान के बाद अब कमेंट्री बॉक्स में भी धमाल मचाएंगे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह