2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: फ़िक्सिंग के आरोप में कुमार संगाकारा से पूछताछ, फ़ैन्स ने सपोर्ट में किया प्रदर्शन

Sanchita Pathak

2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच फ़िक्सिंग मामले ख़त्म ही नहीं हो रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री Mahindananda Aluthgamage के आरोपों के बाद पूरी दुनिया चौंक गई थी.


Aluthgamage ने आरोप लगाये कि 2011 में वानखेड़े में हुआ फ़ाइनल फ़िक्स्ड था और श्रीलंकाई वो मैच आसानी से जी सकता था. Aluthgamage द्वारा लगाये गये संगीन आरोपों के बाद से ही श्रीलंकाई पुलिस कई मशहूर खिलाड़ियों से पूछताछ कर रही है.   

इसी सिलसिले में पुलिस ने कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने से भी पूछताछ की. इसके विरोध में Samagi Jana Balawegaya (SJB) के यूथ अलायंस ने खेल मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संगाकारा के साथ हो रहे लगातार प्रताड़ना के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया था.  


2011 में नेशनल सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन, Aravinda de Silva और ओपनर उपल थरंगा ने अपने स्टेटमेंट दे चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह