क्रिकेट के मैदान पर आपने कई गहमा-गहमी के मुकाबले देखे होंगे, कभी खिलाड़ियों के बीच कभी टीम के बीच, कभी-कभी तो खिलाड़ी और अंपायर भी उलझ पड़ते हैं.
लेकिन एक नई लड़ाई छिड़ गई है, इस बार मैदान भी अलग और तरीका भी अलग है. खिलाड़ी बोर्ड से भिड़े हुए हैं और सरकैज़्म के बाण चला रहे हैं.
चयनकर्ता ने क्रिकेट फ़ैन्स को समझाने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि अंबाती रायडु को पहले कई मौके मिले हैं और विजय शंकर एक 3 का(बल्लेबाज़, गेंदबाज़, क्षेत्ररक्षण) खिलाड़ी हैं.
इसके बदले रायडु ने ‘3D’ के ऊपर एक ट्वीट किया.
मामले को बढ़ता देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा भी मैदान में कूद गए और अपने ह्यूमर का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
सब को लग रहा था कि BCCI इस गुस्ताख़ी पर ज़रूर कोई कार्यवाई करेगी लेकिन उसने खिलाड़ियों के भावनाओं को समझा और कहा कि अंबाती रायडु को कायदे में नाराज़गी ज़ाहिर करने का हक़ है.