25 गेंदों में 100 बना कर इस बल्लेबाज़ ने तोड़ डाला सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड

Maahi

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसे ने मात्र 25 गेंदों पर शतक लगाकर बनाया नया विश्व रिकार्ड. जॉर्ज मुंसे ने ये रिकॉर्ड घरेलु क्रिकेट में बनाया है.

livehindustan

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने आईपीएल के दौरान 30 गेंदों में शतक लगाया था.

ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच खेले गए इस अनाधिकारिक टी-20 मैच में जॉर्ज मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली. इसी मैच में उनके पार्टनर जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया.

sportzwikiindiatoday

इसलिए ख़ास था ये शतक  

scotsman

जॉर्ज द्वारा खेली गई 147 रनों की इस पारी की सबसे ख़ास बात ये थी कि उन्होंने इस दौरान 20 छक्के लगाए, जो अब तक का सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. अपनी पारी के दौरान जॉर्ज ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए.

कौन हैं जॉर्ज मुंसे? 

wahcricket

26 साल के जॉर्ज ने साल 2017 में हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो अब तक स्कॉटलैंड के लिए कुल 16 वनडे मैच खेल चुके हैं. 16 मैचों में जॉर्ज ने 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट उनका सार्वधिक स्कोर 55 रन था.

sportzwiki

जॉर्ज स्कॉटलैंड के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. टी-20 मुक़ाबलों में वो अब तक कुल 559 रन बना चुके हैं. इसके अलावा जॉर्ज स्कॉटलैंड के लिए 4 फ़र्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 29 टी-20 मैच खेल चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह