स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसे ने मात्र 25 गेंदों पर शतक लगाकर बनाया नया विश्व रिकार्ड. जॉर्ज मुंसे ने ये रिकॉर्ड घरेलु क्रिकेट में बनाया है.
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने आईपीएल के दौरान 30 गेंदों में शतक लगाया था.
ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच खेले गए इस अनाधिकारिक टी-20 मैच में जॉर्ज मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली. इसी मैच में उनके पार्टनर जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया.
इसलिए ख़ास था ये शतक
जॉर्ज द्वारा खेली गई 147 रनों की इस पारी की सबसे ख़ास बात ये थी कि उन्होंने इस दौरान 20 छक्के लगाए, जो अब तक का सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. अपनी पारी के दौरान जॉर्ज ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए.
कौन हैं जॉर्ज मुंसे?
26 साल के जॉर्ज ने साल 2017 में हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो अब तक स्कॉटलैंड के लिए कुल 16 वनडे मैच खेल चुके हैं. 16 मैचों में जॉर्ज ने 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट उनका सार्वधिक स्कोर 55 रन था.
जॉर्ज स्कॉटलैंड के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. टी-20 मुक़ाबलों में वो अब तक कुल 559 रन बना चुके हैं. इसके अलावा जॉर्ज स्कॉटलैंड के लिए 4 फ़र्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 29 टी-20 मैच खेल चुके हैं.