शिखर धवन वर्ल्ड कप से Out, पंत In

Akanksha Thapliyal

Zee News

आख़िर वो हुआ, जिसका डर था. शिखर धवन वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह Officially ऋषभ पंत को एंट्री मिली है. 

HT

वर्ल्ड कप 2019 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए धवन के अंगूठे में चोट लग गयी थी, जिसके बाद से ही उनकी आगे की यात्रा पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे. धवन ने इस मैच में ज़बरदस्त बैटिंग कर 117 रन बनाये थे. 

TOI

उनके अंगूठे में हेयर लाइन फ़्रैक्चर की पुष्टि हो गयी है. भारतीय खेमे की मेडिकल टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए मैच से पहले कहा था कि धवन को Under Observation (देख-रेख) रखा जा रहा है और 30 जून तक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शायद वो फ़िट हो जाएं. 

धवन के चोटिल होने से पहले टीम के बोलिंग कोच संजय बांगर का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था:

धवन स्लिप में फ़ील्डिंग करता है और इस चोट से उसकी कैचिंग और फ़ील्डिंग पर असर पड़ेगा. हम उस जैसे प्लेयर को ज़रूरी मुक़ाबलों से पहले खोना नहीं चाहते इसलिए अभी उसे मॉनिटर कर रहे हैं. 

-बोलिंग कोच संजय बांगर

धवन की इस इंजरी ने ऋषभ पंत के लिए वर्ल्ड कप के दरवाज़े खोल दिए हैं.         

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह