न खेलने की ख़बर के बाद शिखर धवन ने पहला ट्वीट किया और हर फ़ैन उनका कायल हो गया

Akanksha Thapliyal

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 117 रनों की शानदार पारी खेलने के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए. धवन को कुल्टर-नाइल की एक गेंद अंगूठे पर लगी थी. बॉल जाते-जाते फ़्रैक्चर दे गयी. 

TOI

धवन के चोटिल होते ही ‘ओपन कौन करेगा’ वाला सवाल घूमने लगा. पूरा देश सिलेक्टर बन गया. कोई श्रेयस अय्यर का नाम ले रहा था, कोई ऋषभ पंत का. 

Hindustan Times

वैसे ये फ़ाइनल हो गया है कि ऋषभ पंत कवर के तौर पर टीम में आ चुके हैं. धवन को लेकर BCCI की तरफ़ से ऑफ़िशियल स्टेटमेंट आ चुका है कि फ़िलहाल वो मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं और अगले तीन मैचों में उनकी कंडीशन देखी जाएगी.

Zee News

ये तो साफ़ है कि जिस फ़ॉर्म में धवन हैं, उनकी इस चोट से वो सबसे ज़्यादा निराश हुए होंगे. ख़ास कर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच न खेलने को लेकर. 

इसी बीच शिखर धवन ने ट्विटर अकाउंट से राहत इंदौरी साहब की लिखी हुई कुछ लाइन्स पोस्ट की और जनता ने सारा प्यार एक साथ लुटा दिया. 

हर कोई धवन के इस ट्वीट से सहमत था.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह