रफ़्तार की दुकान, शोएब अख़्तर वापसी कर रहे हैं… नए ‘फ़ास्ट बॉलर’ उन्हें सुन रहे हैं?

Dhirendra Kumar

कहा जाता है कि क्रिकेट में खेल ख़त्म होने तक कुछ भी निश्चित नहीं होता. मगर ऐसा ही कुछ अब क्रिकेट के मैदान के बाहर भी हो रहा है. दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले शोएब अख़्तर ने आज ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर घोषणा की कि वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में वापसी कर रहे हैं.

अपने वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, ‘आजकल के जो बच्चे हैं न, उनको लगता है उनको बहुत कुछ आता है. और उनको ये भी लगता है कि वो मेरी तेज़ी को चैलेंज कर सकते है. तो बच्चों मैं वापस आ रहा हूं और ये मैं तुम्हें दिखाऊंगा कि तेज़ी होती क्या है. मैं भी अब लीग खेलूंगा और तुम्हें बता दूंगा की तेज़ी क्या चीज़ है. तो ये है मेरी अनाउंसमेंट कि अब तुम बच के रहना.’ 

ख़ास बात ये है कि आज से ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के चौथे संस्करण का आगाज़ हो रहा है. फ़ैंस ये भी अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शोएब अख़्तर ने PSL की 6 टीमों में से कोई टीम ज्वाइन की है.  

शोएब के इस वीडियो का जवाब देते हुए वसीम अक़रम और शोएब मलिक़ ने अपनी ख़ुशी जाहिर की.

2011 के विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 43 वर्षीय शोएब अख़्तर क्रिकेट से एक कमेंटेटर और विशेषज्ञ के रुप में जुड़े हुए हैं. दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले अख़्तर टेस्ट मैचों में 178 और वनडे मैचों में 247 विकेट ले चुके है. टी-20 मैचों में भी वो 19 विकेट झटक चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह