पुलेला गोपीचंद के बेटे साईं विष्णु ने अंडर-17 प्रतियोगिता में Qualify करने के साथ ही जीते कई दिल

Sanchita Pathak

भारत के Chief National Coach पुलेला गोपीचंद के 13 साल के बेटे ने Under-17 Qualification Round में जीत हासिल की.

इस चयन प्रक्रिया में बहुत कम लोगों को पता था कि पुलेला साईं विष्णु, पुलेला गोपीचंद के बेटे हैं. विष्णु ने हरियाणा के रेहान राठी, को Qualification Round में 15-6, 15-10 से हराया. विष्णु ने 26वें श्रीमति कृष्णा खैतान मेमोरियल All India Junior Ranking Badminton Tournament में रेहान को हराया. ये टूर्नामेंट चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है.

विष्णु की ये दूसरी Under-17 प्रतियोगिता थी. विष्णु के साथ उसकी दादी, सु्ब्बारावम्मा और कोच अनिल कुमार थे.

विष्णु की बड़ी बहन, गायत्री नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहले ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं.

विष्णु ने पिछले 3 महीने में 3 Sub-Junior रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने पार्टनर प्रणव राव गंधम के साथ मिलकर जीत हासिल की है. पिछले साल ये जोड़ी अंडर-13 नेशनल चैंपियनशिप के डबल्स कैटेगरी में Runner-Up थी.

पुलेला गोपीचंद ने कई मशहूर खिलाड़ियों को अपने अंडर ट्रेनिंग दी है. पी.वी.सिंधु, किंदम्बी श्रीकांत सबने इन्हीं से शिक्षा प्राप्त की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह