गांगुली ने एक बार फिर से मैदान पर कवर ड्राइव लगाकर, 90s के दौर की पुरानी यादें ताज़ा कर दीं

Maahi

भारतीय क्रिकेट को फ़र्श से अर्श तक ले जाने का श्रेय सौरव गांगुली को जाता है. वो गांगुली ही थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेटरों को जोश और जज़्बे के साथ विपक्षी टीम को जवाब देना सिखाया था. अग्रेशन दादा की मज़बूती थी, तो ऑफ़ साइड के वो गॉड कहलाते थे. आज भी क्रिकेट का हर बड़ा दिग्गज गांगुली को ऑफ़ साइड का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानता है.

circleofcricket

अगर सौरव गांगुली के सबसे बड़े फ़ैन की लिस्ट जारी होती है, तो मेरा नाम टॉप पर होगा. मैं गांगुली का ऐसा फ़ैन हुआ करता था, जो उनकी बुराई करने पर अपने दोस्तों से लड़ पड़ता था. क्या शतक, क्या छक्के उनका हर एक रिकॉर्ड मुझे मुंह जुबानी याद रहता था.

sportswallah

अगर आप भी मेरी तरह 90s के दौर के क्रिकेट फ़ैंस रहे हैं, तो दादा के वो मक्कन जैसे कवर ड्राइव और लंबे-लंबे छक्के ज़रूर याद होंगे.

fewrandomrantings

दादा को एक बार फिर से मैदान पर देखकर बड़ी ख़ुशी हुई, उनका ऑफ़ साइड में कवर ड्राइव और कट मरना एक बार फिर से दिल को छू गया.

sportstar

दरअसल, सौरव गांगुली इन दिनों आईपीएल में ‘डेल्ही कैपिटल्स’ के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े हैं. इस दौरान दादा युवा क्रिकेटरों को तराशने का काम भी कर रहे हैं. जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ‘डेल्ही कैपिटल्स’ में कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

‘डेल्ही कैपिटल्स’ शनिवार को ‘कोलकाता नाईट राइडर’ के साथ फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगा. इससे पहले आज दादा प्रैक्टिस सेशन के दौरान ‘डेल्ही कैपिटल्स’ के खिलाड़ियों को फ़ील्ड ट्रेनिंग कराते दिखे.

ndtv.com

इस दौरान हाथों में दादा बैट थामे नज़र आये और अपने उसी पुराने अंदाज़ में ऑफ़ साइड में कवर ड्राइव और कट मारते दिखे. रिटायरमेंट ले चुके दिग्गज़ों को इस तरह से खेलते हुए देखना अच्छा लगता है फिर जब सामने सामने दादा हों तो उसकी बात ही अलग है.

आज भी दादा की फ़ैन फ़ॉलोविंग पहले की तरह ही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह