बजट 2021: स्पोर्ट्स बजट में हुई भारी कटौती, पिछले साल के मुकाबले 230 करोड़ रुपये कम मिले

J P Gupta

कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दशक का पहला बजट पेश किया. कोरोना काल में हाशिये पर जा पहुंचे खेल और खिलाड़ियों के लिए ये बजट निराश करने वाला रहा. क्योंकि कल केंद्रीय बजट में इस साल स्पोर्ट्स को मिलने वाले फ़ंड में क़रीब 230 करोड़ रुपये की कटौती की गई.

कोरोना महामारी का असर खेलों पर पड़ता दिख रहा है, तभी तो इस साल के खेल बजट में भारी कटौती की गई है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल के महामारी के कारण खेल गतिविधियां लगभग कम रही इसलिए स्पोर्टस बजट को घटा दिया गया था.

bloombergquint

पिछले साल खेल मंत्रालय को 2826.92 करोड़ रुपये दिए गए थे. जिसे बाद में घटाकर 1800.15 करोड़ कर दिया गया था. 2021-22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जो पिछले वर्ष के मुकाबले 230.78 करोड़ रुपये कम है.

financialexpress

खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए इस साल 657.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को मिलने वाले आवंटन में भी इज़ाफा किया गया है. साई को 660.41 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं .

indianexpress

खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का बजट 70 करोड़ रुपये से घटाकर 53 करोड़ रुपये कर दिया गया है. जबकि राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए आवंटन इस वित्त वर्ष के लिए बढ़ाकर 280 करोड़ रुपये कर दिया गया है. राष्ट्रीय खेल विकास कोष के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

thebridge

खेल मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने के अलावा घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं हो सके और विदेश में अभ्यास या खेल प्रतियोगिताएं भी नहीं हो सकीं. पिछले साल बुनियादी ढांचा बेहतर करने की दिशा में भी कोई काम नहीं हो सका. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह