दुती चंद ने एक बार फिर हासिल की बड़ी उपलब्धि, ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ की सूची में हुई शामिल

Ishi Kanodiya

भारतीय धाविका दुती चंद को टाइम पत्रिका की ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में दुनिया के 100 सबसे प्रभावी व्यक्तियों को शमिल किया गया है जो व्यवसाय, मनोरजंन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य और विज्ञान में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं. 

दुती ने कहा, ‘मैं इस सम्मान से खुश हूं. मैं लैंगिक समानता में भरोसा रखती हूं. मैं खेलों में युवा, बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखूंगी.’ 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. 

दुती ने जकार्ता एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में दो रजत पदक जीते थे. वह वर्ल्ड यूनिवर्सियाड खेलों में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय धाविका हैं. 

दुती चंद 2020 में अपनी दूसरी ओलंपिक उपस्थिति बनाने की तैयारी कर रही हैं. 

2014 में दुती चंद को उनके हाई नेचुरल टेस्टोस्टेरॉन के स्तर के कारण प्रतियोगिता से प्रभावी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्होंने फैसले की अपील की और मामला जीत लिया था. 

इस ही साल चंद ने घोषणा की थी कि वे एक समलैंगिक रिश्ते में हैं . दुती चंद भारत की पहली एथलिट हैं जिन्होंने खुले तोर पर अपने संबंधों के बारे में बताया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह